मोटर जला, पानी का संकट

जलालपुर (अंबेडकरनगर) : भीषण गर्मी में भी विभाग की लापरवाही से तहसील, ब्लॉक तथा सीएचसी नगपुर में स्थ

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 10:40 PM (IST)
मोटर जला, पानी का संकट

जलालपुर (अंबेडकरनगर) : भीषण गर्मी में भी विभाग की लापरवाही से तहसील, ब्लॉक तथा सीएचसी नगपुर में स्थापित पेयजल परियोजनाएं छलावा साबित हो रही हैं। इसमें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बूंद भर पानी मयस्सर नहीं हो रहा है।

तहसील मुख्यालय पर नवीन भवन के निर्माण के साथ ही 35 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से पानी की टंकी व विद्युत मोटर की स्थापना की गयी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद जल निगम द्वारा पेयजल सुविधा की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। इस कारण पानी की टंकी शोपीस बनी है। वहीं झाड़-झंखाड़ के बीच भारी लागत से नगपुर सीएचसी पर भी कई दशक पूर्व स्थापित पेयजल परियोजना उद्देश्यों पर खरा नहीं उतर रही है। यही नहीं सप्ताह भर पूर्व फुंक गए विद्युत मोटर से सूनी पड़ी पानी की टंकी व बाधित जल आपूर्ति अस्पताल कर्मियों, मरीजों, तीमारदारों पर भारी पड़ रही है। तहसीलदार महेंद्र कुमार श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने सब कुछ जल निगम पर छोड़ दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गंगाराम का कहना है कि नये विद्युत मोटर की व्यवस्था कर एक-दो दिन में अस्पताल में पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी