मेजबान टीम का दबदबा, अन्य जिले उपविजेता

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों की मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 10:02 PM (IST)
मेजबान टीम का दबदबा, अन्य जिले उपविजेता

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों की मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम पर मेजबान टीम अंबेडकरनगर का ही दबदबा रहा। जबकि मुकाबले में उतरी बाकी सभी जपनदों की टीमों को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। खास बात रही कि मैच के दौरान पक्षपात के भी आरोप-प्रत्यारोप में फैजाबाद की टीम की ओर से किनारा कसने की भी सुगबुगाहट यहां होती रही। खो-खो और कबड्डी में मेजबान टीम ने पहले स्थान पर बाजी मारी।

फैजाबाद मंडल के उर्दू के उप निरीक्षक शिवभूषण लाल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्राथमिक स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में अंबेडकरनगर की टीम विजेता बनी, वहीं बाराबंकी की टीम को उप विजेता घोषित किया गया। जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में भी अंबेडकरनगर की टीम को विजेता होने का गौरव हासिल हुआ। जबकि बाराबंकी की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा जूनियर स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में भी अंबेडकरनगर की टीम को विजेता तथा अमेठी की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। बालिका वर्ग की 50 मीटर तेज दौड़ में बाराबंकी की बबिता ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाराबंकी की शांती को दूसरा तथा अंबेडकरनगर की शबीनाबानों को तीसरा स्थान मिला। बालक वर्ग 50 मीटर तेज दौड़ में भी बाराबंकी के नरेंद्र ¨सह पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर सुल्तानपुर के अंकेश और बाराबंकी के रामरतन तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की प्रतियोगिताओं में 200 मीटर (बालिका वर्ग) की दौड़ में सुल्तानपुर की प्रीती अव्वल रहीं। वहीं की ही अर्पिता को दूसरा स्थान तथा अंबेडकरनगर की साक्षी को तीसरा स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में अमेठी की ¨रकी ने पहले स्थान पर बाजी मारी। सुल्तानपुर की अर्पिता को दूसरा तथा अंबेडकरनगर की रोली को तीसरा स्थान मिला। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अंबेडकरनगर के सोमनाथ को पहला स्थान मिला। वहीं बाराबंकी के अंकित अवस्थी दूसरे तथा बाराबंकी के ही मोनू तीसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी