इंटरनेट से जुड़े 40 हजार किसान

जलालपुर (अंबेडकरनगर) : उपकृषि निदेशक विनोद कुमार ने जनपद के सभी किसानों को कृषि की नई तकनीक से जोड़ा

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jun 2015 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2015 11:29 PM (IST)
इंटरनेट से जुड़े 40 हजार किसान

जलालपुर (अंबेडकरनगर) : उपकृषि निदेशक विनोद कुमार ने जनपद के सभी किसानों को कृषि की नई तकनीक से जोड़ा जाएगा। ताकि बदलते परिवेश में किसानों को फसलों की अच्छी पैदावार मिल सके। इसी मकसद से 40 हजार किसानों को इंटरनेट से जोड़ा गया है। साथ ही चयनित किसानों की टीमों को हिसार, शोलापुर व राजस्थान समेत अन्य शहरों की सैर करायी जाएगी। जिससे वहां की उन्नतिशील खेती, किसानी से जागरूक हो सकें।

गुरुवार को स्थानीय कृषि भवन के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने बताया कि इंटरनेट से जुड़े किसानों के मोबाइल नंबरों पर समय-समय पर कृषि संबंधी जानकारियां मिलती रहेंगी। उन्होंने सांसद चयनित उसरहा गांव को तरजीह देते हुए बताया कि गांव में 200 हेक्टेयर धान की खेती के लिए नौ सौ किसानों को चयनित कर अनुदानित संकर बीज उपलब्ध करा दिया गया है। जिनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व ऑफ लाइन से बचकर प्राइवेट संस्थानों से बीज व उपकरण खरीदने वाले किसान विभागीय लाभ से वंचित रहेंगे, जिनको गुणवत्ता एवं क्षतिपूर्ति की गारंटी भी न मिलेगी। इसके पूर्व उपनिदेशक से सहायक विकास अधिकारी कृषि इंद्रराज से कृषि भवन के रखरखाव व अभिलेखों की जानकारी लेने के साथ ही मृदा परीक्षण कम कराए जाने पर विभाग को हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी