Move to Jagran APP

पिज्जा शॉप में नर्स का मर्डर! गले में दुपट्टा कसा था, पुलिस को हुई हैरानी… दुकान में केबिन क्यों बना है?

लगभग एक घंटे बाद उसके साथी ने पिज्जा दुकान स्वामी अभिषेक कश्यप को बताया कि खाना लेने बाहर जाना है। साढ़े सात बजे तक उसके वापस न आने पर अभिषेक कमरे में गए तो केबिन का दरवाजा खुला हुआ था। बाथरूम में नर्स का शव पड़ा था गले में दुपट्टा कसा हुआ था। नर्स यहां भावलखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के पास रहती थी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Thu, 23 May 2024 11:08 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 11:08 PM (IST)
पिज्जा शॉप में नर्स का मर्डर! गले में दुपट्टा कसा था

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। साथी के साथ पिज्जा की दुकान पर गई पूरनपुर निवासी नर्स की हत्या कर दी गई। उसका शव केबिन में बने बाथरूम के फर्श पर पड़ा मिला। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना के बाद से फरार उनके साथी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। 

यह है मामला

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र निवासी युवती यहां शहर के अजीजगंज स्थित एक अस्पताल में नर्स थी। शाम साढ़े चार बजे वह किला स्थित एक पिज्जा की दुकान में अपने साथी के साथ पहुंची थी। 

लगभग एक घंटे बाद उसके साथी ने पिज्जा दुकान स्वामी अभिषेक कश्यप को बताया कि खाना लेने बाहर जाना है। साढ़े सात बजे तक उसके वापस न आने पर अभिषेक कमरे में गए तो केबिन का दरवाजा खुला हुआ था। बाथरूम में नर्स का शव पड़ा था, गले में दुपट्टा कसा हुआ था। 

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नर्स यहां भावलखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के पास रहती थी। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद नर्स के साथी का मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि पिज्जा की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे थे। दुकान स्वामी ने बताया कि चूहों ने तार काट दिए थे। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि दुकान में केबिन बने होने की भी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: बहन का पहनावा नहीं था पसंद, भाई ने तवा मारकर कर दी हत्या, बचने के लिए पति पर ही लगवा दिया था आरोप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.