15 दिवसीय समर कैंप का समापन

अंबेडकरनगर : तक्षशिला अकादमी में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। छात्र-छात्राओं ने ग्रीष्मकालीन अव

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 11:41 PM (IST)
15 दिवसीय समर कैंप का समापन

अंबेडकरनगर : तक्षशिला अकादमी में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। छात्र-छात्राओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कक्षा तीन से सात तक के छात्र-छात्राओं ने नृत्य व नाट्य प्रस्तुति कला की प्रतिभा को सीखते हुए अनुभवी कलाकारों द्वारा ज्ञान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं को नाट्य प्रस्तुति कला सिखाने के लिए सूत्रधार ग्रुप के संचालन एवं थिएटर कार्यक्रमों के विशेषज्ञ अभिषेक पंडित का आगमन हुआ। अभिषेक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के निर्देशन में वर्कशाप ट्रे¨नग ली है तथा राविन दास, राजेंद्र एवं भारद्वाज जैसे नाटय कलाकारों के सानिध्य में काम किया है। नाटक रंग-मंच प्रस्तुतिकरण के साथ ही नृत्य कला के लिए टू आर एस डांथ एकेडमी अकबरपुर के नृत्य कलाकार श्याम उपाध्याय व राकेश चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को नृत्य कौशल की कला से अवगत कराया। इस दौरान क्रिकेट एवं फुटबॉल खेल के विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन पूर्व प्रबंधक रितेश पांडेय ने छात्र-छात्राओं को समर कैंप में सीखे गए हुनर एवं उसके प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी। उन्होंने उच्च कक्षाओं के लिए निरंतर आयोजित होने वाली अतिरिक्त शिक्षण सत्र का लाभ उठाने के लिए शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी