भूमि विवाद में मारपीट, महिलाओं समेत 14 घायल

अंबेडकरनगर : भूमि विवाद को लेकर रविवार को महरुआ तथा आलापुर थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं हुईं।

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 11:42 PM (IST)
भूमि विवाद में मारपीट, महिलाओं समेत 14 घायल

अंबेडकरनगर : भूमि विवाद को लेकर रविवार को महरुआ तथा आलापुर थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं हुईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और डंडों से हमला किया। इसमें छह महिलाओं समेत 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को इलाज के लिए चिकित्साल में भर्ती कराया है। हमारे भीटी संवाददाता के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र के गांव मथानी के मजरे प्राणनाथपुर निवासी छोटेलाल पुत्र कोलेशर व मोनू पुत्र रामसरन के बीच वर्षों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता है। इसी क्रम में रविवार की सुबह करीब आठ बजे महिलाओं के बीच शुरू हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी भांजी। जिसमें दोनों पक्षों से मोनू, अनुराग, नीरा, राधा, छोटेलाल, किरन व लवकुश घायल हो गए। घायलों में राधा, किरन व लवकुश की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मोनू की तहरीर पर अनुराग, नीरा व राधा तथा दूसरे पक्ष से छोटेलाल की तहरीर पर किरन, लवकुश के विरुद्ध मारपीट, गाली, धमकी देने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजदेव मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों से पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हमारे जहांगीरगंज संवाददाता के अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के न्यौरी गांव निवासी मेवालाल व रामशंकर के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रविवार की सुबह जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के मेवालाल का आरोप है कि वह अपनी भूमि पर आवास बनवा रहे थे। इस पर विपक्षी रमाशंकर, अनारी देवी, संतोष व अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर कहासुनी कर हमलावर हो गए। रमाशंकर का आरोप है कि उक्त भूमि विवाद को लेकर मेवालाल, गुड्डू, आशा व अतवारी ने अकारण कहासुनी की। विरोध करने पर उक्त लोगों ने पीड़ित व उसके परिजनों संतोष, अनारी देवी पर लाठी-डंडों से हमला बोलकर मारा पीटा। जिसमें तीनों घायल हो गए। थानाध्यक्ष केपी ¨सह ने बताया कि मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी