सुबह नौ बजे से खुलेंगे प्राथमिक व जूनियर स्कूल

अंबेडकरनगर : मंगलवार से आगामी जनवरी माह के अंत तक प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के खुलने के समय में

By Edited By: Publish:Mon, 08 Dec 2014 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Dec 2014 10:29 PM (IST)
सुबह नौ बजे से खुलेंगे प्राथमिक व जूनियर स्कूल

अंबेडकरनगर : मंगलवार से आगामी जनवरी माह के अंत तक प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के खुलने के समय में परिर्वतन कर दिया गया है। जिलाधिकारी विवेक ने नर्सरी से लेकर आठ तक की कक्षाओं का संचालन करने वाले विद्यालयों को सुबह नौ बजे के बाद खोलने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने सर्दी व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित सभी परिषदीय, मदरसा, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों विद्यालयों के समय परिवर्तन कर दिया है। उन्होंने आठ तक की कक्षाओं का संचालन करने वाले स्कूलों को सुबह नौ बजे से पहले खोले जाने पर रोक लगाते हुए निरीक्षण के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। हालाकि यह फेरबदल आगामी जनवरी माह के अंत तक ही जारी रहेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल तक के विद्यालयों को नोटिस भेजी गई है। बताया गया कि छात्रों को सर्दी एवं कोहरे से बचाने के लिए निरीक्षक कर आदेश को प्रभावी तौर पर लागू कराया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी