प्रयागराज के युवाओं में स्टार्ट अप के प्रति बढ़ा रुझान, आवेदन में टूटे पिछले रिकार्ड

उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि खुद के रोजगार के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक लोगों ने आवेदन किए। आवेदन के अनुरूप पात्र लोगों को ऋण भी मुहैया कराए गए। तीन योजनाओं में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन लोगों को दिए गए।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:10 AM (IST)
प्रयागराज के युवाओं में स्टार्ट अप के प्रति बढ़ा रुझान, आवेदन में टूटे पिछले रिकार्ड
कोरोना काल में नौकरियों के छूटने के कारण युवाओं में खुद का उद्यम लगाने को लेकर खासा रुझान रहा।

प्रयागराज,जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्ट अप के आह्वान का असर युवाओं में कोरोना काल में देखने को मिला। कोरोना काल में नौकरियों के छूटने के कारण युवाओं में खुद का उद्यम लगाने को लेकर खासा रुझान रहा। पिछले वित्तीय वर्ष में नए उद्यम लगाने के लिए लोगों ने रिकार्ड आवेदन भी किए और उसी के अनुरूप उन्हेंं ऋण भी मुहैया कराए गए। स्टार्ट अप शुरू होने का सत्यापन भी उद्योग विभाग और संबंधित बैंकों के अफसरों द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 584, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत 605 और एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के अंतर्गत 224 लोगों (कुल 1413) ने आवेदन किए। इसमें से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 125 लोगों को 1614.98 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत 105 लोगों को 1265.15 लाख और ओडीओपी के तहत 52 लोगों (कुल 272) को 523.44 लाख का लोन मिला। तीन सालों की तुलना में इन तीनों योजनाओं में गत वित्तीय वर्ष में आवेदन करने वालों की संख्या सर्वाधिक रही और लोन भी ज्यादा लोगों को मिले। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि खुद के रोजगार के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक लोगों ने आवेदन किए। आवेदन के अनुरूप पात्र लोगों को ऋण भी मुहैया कराए गए। तीन योजनाओं में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन लोगों को दिए गए।

वित्तीय वर्ष 2018-19 के आवेदक, कितने को मिले कर्ज, कितना लोन स्वीकृत

- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 211 आवेदक, 46 को मिले कर्ज, 550.38 लाख

- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम के 355 आवेदक, 81 को मिले लोन, 688.54 लाख

- ओडीओपी के 114 आवेदक, 21 को मिले ऋण, 11 लाख

वित्तीय वर्ष 2019-20 के आवेदक, कितने को मिले कर्ज, कितना लोन स्वीकृत

- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 344 आवेदक, 62 को मिले कर्ज, 777.47 लाख

- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार कार्यक्रम के 398 आवेदक, 75 को मिले ऋण, 765.43 लाख

- ओडीओपी के 141 आवेदक, 21 को मिले लोन, 17.5 लाख

chat bot
आपका साथी