Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : ... जब रिपोर्ट निगेटिव है तो हमें क्यों ले जा रहे हैं अस्पताल ?

परिवार के सदस्यों ने नजदीकी केंद्र पर जाकर एंटीजन किट से अपनी कोरोना जांच करा ली जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। मेडिकल कॉलेज की भी रिपोर्ट आई तो सभी चार सदस्य पॉजिटिव मिले।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 11:47 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : ... जब रिपोर्ट निगेटिव है तो हमें क्यों ले जा रहे हैं अस्पताल ?
Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : ... जब रिपोर्ट निगेटिव है तो हमें क्यों ले जा रहे हैं अस्पताल ?

 प्रयागराज,जेएनएन।  त्रिवेणी बांध के समीप एक ही परिवार के चार सदस्यों की जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी को लेने उनके घर पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने कहा कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव है तो अस्पताल क्यों ले जा रहे हैं? परिवार के लोग एंटीजन किट की जांच का हवाला दे रहे थे, जिसमें सभी निगेटिव थे।

परिवार के एक सदस्‍य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लिया गया था सैंपल

दरअसल परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। इसलिए सभी सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उधर, परिवार के सदस्यों ने नजदीकी केंद्र पर जाकर एंटीजन किट से अपनी कोरोना जांच करा ली, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। मेडिकल कॉलेज की भी रिपोर्ट आई तो सभी चार सदस्य पॉजिटिव मिले। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम चारों मरीजों को लेने उनके घर पहुंची तो परिवार के लोग एंटीजन किट का हवाला देने लगे। उनका कहना था कि चार दिन पहले सैंपलिंग हुई थी उसमें पॉजिटिव आए लेकिन सोमवार को एंटीजन किट से जांच कराई गई थी जिसमें वह निगेटिव हैं तो ऐसे में अस्पताल क्यों ले जा रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद उन्हेंं अस्पताल ले जाया गया।

687 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, 24 नए पॉजिटिव केस

 सोमवार देररात तक 687 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह सब शहर के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं। 24 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है। वहीं सोमवार को कोरोना के दस संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई के मुताबिक, एल वन कोविड अस्पताल कोटवा एट बनी में 42 मरीज भर्ती हैं, एल टू कोविड अस्पताल बेली में 73 कोरोना पॉजिटिव एल थ्री कोविड अस्पताल एसआरएन में 80 मरीज व रेलवे अस्पताल में 17 कोरोना मरीज भर्ती किए गए हैं। इसी तरह सोमवार को अलग अलग स्थानों से 282 संभावित मरीजों के लिए सैंपल लिए गए।

अब तक के आंकड़ें

जनपद में अब तक कुल 647 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं 386 कोरोना संक्रमित

कुल सक्रिय केस हैं 239 मरीज

अब तक 22 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत

chat bot
आपका साथी