Wheat Purchase: पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण से लड़खड़ाई गेहूं खरीद, नहीं बढ़ा गेंहू का बाजार भाव

Wheat Purchase गेहूं खरीद केंद्र में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई। चुनाव प्रक्रिया 14 अप्रैल तक पूरी हुई। इस दौरान अधिकतर गेहूं खरीद केंद्र बंद रहे। इसी समय में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:22 AM (IST)
Wheat Purchase: पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण से लड़खड़ाई गेहूं खरीद, नहीं बढ़ा गेंहू का बाजार भाव
गेहूं की खरीद को कोरोना वायरस संक्रमण और पंचायत चुनाव ने प्रभावित कर दिया है। इससे किसान परेशान हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। पंचायत चुनाव और कोरोना वायरस  के संक्रमण के चलते गेहूं की खरीद लड़खड़ा गई है। खरीद के पहले पखवाड़े में अधिकतर गेहूं क्रय केंद्र बंद रहे। अब तक बहुत कम किसान का गेहूं खरीदा गया है। इसलिए खुले बाजार में गेंहू प्रदेश सरकार के समर्थन मूल्य से बहुत कम दाम पर बिक रहा है।

देर से शुरू हुई गेहूं खरीद

पहली अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करने का निर्देश था लेकिन अधिकारियों की हीलाहवाली से खरीद शुरू होने में देरी हुई। इसी दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो गया। गेहूं खरीद केंद्र में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी, उनकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई। चुनाव प्रक्रिया 14 अप्रैल तक पूरी हुई। इस दौरान अधिकतर गेहूं खरीद केंद्र बंद रहे। इसी समय में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ गया है। इसलिए कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए हैं। इन सबके चलते गेहूं की खरीद प्रभावित हो गई है।

मजबूरी में किसान सस्‍ते में बेच रहे गेहूं

सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं 1975 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से खरीदा जाएगा। वहां पर खरीद न होने से खुले बाजार में गेहूं का रेट नहीं बढ़ रहा है। क्रय केंद्र बंद होने के चलते किसानों को मजबूरी में डेढ़ हजार रुपये कुंतल बेचना पड़ रहा है।

डिप्‍टी आरएमओ ने यह कहा

डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार ने बताया कि चुनाव खत्म हो गया है अब गेहूं खरीद में तेजी लाई जाएगी। जिले भर में 63 खरीद केंद्र खोले गए हैं। किसान वहां जाकर गेहूं की तौल करा सकते हैं।

गेहूं खरीद के लिए इन केंद्रों को बनाया गया है

फूलपुर, बहादुरपुर, जंघई, हंडिया, बहरिया, सैदाबाद, धनूपुर, सोरांव, मऊआइमा, कौड़िहार होलागढ़ मेजा रोड मेजा तहसील, उरुआ, मांडा, कोराव, लेडियारी, खीरी, जसरा, नारीबारी, करछना और कौंधियारा में विपणन शाखा के सेंटर बनए गए है। गोतावा, उग्रसेनपुर, कस्तूरीपुर, नेवढ़िया, शुकुलपुर, सुरवल साहनी, अकौरिया, बरगढ़ी, कर्मा, कौंधियारा, कुकुड़ी और पीढ़ी साधन सहकारी समिति में खरीद होगी।

एफसीआइ ने इन स्‍थानों पर खोला है गेहूं खरीद केंद्र

एफसीआइ ने फूलपुर, जसरा और करछना में खरीद केंद्र खोला है। सहसों, गारापुर, बिगहिया, जैतवारडीह , भुस्का, जारी कुलमई डांडी, मुंडेरा मंडी में भी विपणन शाखा के खरीद केंद्र हैं। जलालपुर, डीसीएफ चांदपुर, समोगर, लेडियारी, कपुरी, भारत नगर सहकारी समिति पर खरीद होगी। यूपीएसएस के करनाईपुर, भीटी, साज़ी और सेमरिया केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। इसके अलावा थूलमा सहकारी समित सैदाबाद, पीसीएफ सोरांव, बड़ोखर साधन सहकारी समिति कोरांव, कृषि उत्पादन मंडी समिति लेडियारी, जसरा मंडी,  चटकहना और किसान सहकारी समिति करछना में गेहूं खरीद होगी।

chat bot
आपका साथी