Weather Update: तेज आंधी से बदला प्रयागराज का मौसम, छाए बादल, क्‍या कहता है मौसम विभाग

Prayagraj Weather News मौसम विभाग ने पिछले दिनों तेज गर्मी और लू के थपेड़ों से जल्‍द राहत मिलने की उम्‍मीद जताई है। इसी माह बारिश की उम्‍मीद भी जताई है। यूं तो आसमान में बादलों की आवाजाही दो दिनों है। आज शाम को तेज आंधी ने गर्मी से राहत दी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 07:05 PM (IST)
Weather Update: तेज आंधी से बदला प्रयागराज का मौसम, छाए बादल, क्‍या कहता है मौसम विभाग
Prayagraj Weather आज की तेज आंधी के बाद आसमान में छाए बादल बारिश की संभावना जता रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज व आसपास के जिलों में शनिवार की शाम को अचानक मौसम बदल गया। पहले तेज हवा फिर तेज आंधी चलने लगी। आसमान में बादल भी छा गए हैं। इससे लोगों को बारिश की उम्‍मीद भी नजर आ रही है। आंधी ने उमस भरी गर्मी को झेल रहे लोगों को राहत दी। वहीं आंधी से राह चलते लोगों को परेशानी भी हुई।

23 व 24 मई को बारिश की उम्‍मीद : बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले दिनों तेज गर्मी और लू के थपेड़ों से जल्‍द राहत मिलने की उम्‍मीद जताई थी।  इसी माह बारिश की उम्‍मीद भी जताई है। यूं तो आसमान में बादलों की आवाजाही दो दिनों है। आर्द्रता 68 प्रतिशत होने की वजह से मौसम में उमस का भी भरपूर असर रहा। उमस में ऐसे ही इजाफा होने पर 23 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी। 24 मई के अलावा एक-दो दिन और भी बारिश की उम्मीद जताई गई है। वैसे आज यानी 21 मई को भी प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी।

आंधी से तापमान में कमी : आज सुबह मौसम राहत भरा था लेकिन दोपहर में हालत यह थी कि उमस और गर्मी चरम पर रही। गर्म हवा परेशान कर रही थी तो सूर्य की तल्‍ख किरणें शरीर में चुभ रही थी। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़त लेते हुए 46.3 डिग्री सेल्सियस हो गया था। वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शाम को अचानक मौसम बदलने और आंधी के बाद तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज का न्‍यूजनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुई। आज की आर्द्रता 68 प्रतिशत रही।

कौशांबी में आंधी में गिरी डाल, बाइक सवार युवक घायल : कौशांबी जिले में सराय अकिल के कनैली गांव प्रियंका गैस एजेंसी के पास शनिवार की शाम अचानक आई आधी से टूट कर गिरी डाल की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दायी का पूरा थाना कौशांबी निवासी आनंद कुमार द्विवेदी पुत्र सुरेश चंद्र द्विवेदी अपनी बहन के घर गुहौली सराय अकिल जा रहा था। कनैली गांव के पास तेज आंधी आई तो वह पेड़ के नीचे रुक गया। इसी दौरान पेड़ की डाल टूटकर उनके कंधे पर गिर गई, जिससे वह जख्‍मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया। जानकारी होने पर पहुंचे उसके परिवार के लोग प्रयागराज के अस्‍पताल में को लेकर प्रयागराज चले गए।

chat bot
आपका साथी