इन शातिरों ने प्रयागराज में बनाया है ठिकाना, इनसे आप भी रहें सावधान वरना ठगी का हो सकते हैं शिकार

प्रयागराज में करेली और खुल्दाबाद पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की थी। करीब एक माह पहले असगरी तिराहे के पास से करेली थाना प्रभारी बृजेश सिंह और एसओजी प्रभारी संजय सिंह आदि ने दो बदमाशों को पकड़ा था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 10:19 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:19 AM (IST)
इन शातिरों ने प्रयागराज में बनाया है ठिकाना, इनसे आप भी रहें सावधान वरना ठगी का हो सकते हैं शिकार
घरों जाकर कंपनी का प्रोडेक्ट दिखाने वालों से लोगों को सावधान रहने की आवश्‍यकता है। ये बड़े शातिर हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में पिछले दिनों करेली और कर्नलगंज पुलिस ने दो ऐसे गिरोह का राजफाश किया था जो लोगों को उनके घर में ही टप्पेबाजी का शिकार बनाते थे। आभूषण साफ करने वाले केमिकल को दिखाते हुए कहते थे कि ये नामी कंपनी की है। इसके बाद आभूषण पर हाथ साफ कर देते थे। कई बार तो महिलाओं की जंजीर भी छीनकर भाग जाते थे। दो गिरोह का राजफाश करने के बाद पुलिस अभी भी ऐसे गिरोह की तलाश में लगी है। पुलिस को आशंका है कि गैंग के कुछ सदस्य अभी भी कहीं चोरी-छिपे ठिकाना बनाकर रह रहे हैं।

पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद पकड़े थे बदमाश

करेली और खुल्दाबाद पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की थी। करीब एक माह पहले असगरी तिराहे के पास से करेली थाना प्रभारी बृजेश सिंह और एसओजी प्रभारी संजय सिंह आदि ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इन दोनों बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास था, जिसमें करेली की रहने वाली एक महिला का मंगलसूत्र छीनकर ये भाग रहे थे। कड़ाई से जब पूछताछ शुरू हुई तो सब कुछ सामने आ गया था।

इन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था

पीयूष सोनी, कन्हैया कुमार निवासी तेतरी थाना डंडरी जनपद बेगूसराय बिहार, धर्मेंद्र साहनी, विनोद कुमार, अरुण शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय बिहार, छोटू कुमार निवासी मोहनुउद्दीनपुर थाना हसनपुर जनपद समस्तीपुर बिहार और अंजनी साहू निवासी ठठेरी बाजार थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया था। इसमें अंजनी आभूषण कारोबारी है।

हर माह बदल देते थे ठिकाना

गिरोह कितना शातिर था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह हर माह अपना ठिकाना बदल देते थे। दूसरे जनपद में जाकर वारदात करते थे। पूछतछ में पुलिस को पता चला था कि गिरोह के सदस्यों ने लखनऊ, कानपुर, हरदोई, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, शाहजहांपुर, उन्नाव आदि जिलों में दर्जनों वारदात कर चुके थे। बैंकों के बाहर भी रुपये निकलकर घर जाने वालों को चकमा देकर टप्पेबाजी करते थे।

chat bot
आपका साथी