Veenu Mankad Trophy: अंडर यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्रयागराज मंडल के 30 खिलाड़ियों काे स्‍टेट चयन का मिला मौका

Veenu Mankad Trophy वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भाग लेने के लिए यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल किया गया। इसमें प्रयागराज मंडल के 30 खिलाडि़यों चयनित हुए हैं। खिलाडि़यों को स्टेट ट्रायल के लिए कानपुर के कमला क्लब में 25 फरवरी को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 11:29 AM (IST)
Veenu Mankad Trophy: अंडर यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्रयागराज मंडल के 30 खिलाड़ियों काे स्‍टेट चयन का मिला मौका
वीनू मांकड क्रिकेट ट्राफी के लिए प्रयागराज मंडल के चयनित खिलाडि़यों का स्‍टेट ट्रायल होगा।

प्रयागराज, जेएनएन। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भाग लेने वाली यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल हुआ। इसमें इलाहाबाद मंडल के 30 क्रिकेटरों का चयन हुआ है। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक व यूपीसीए के डायरेक्टर ताहिर हसन के अनुसार चयनित क्रिकेटरों को स्टेट ट्रायल के लिए कानपुर के कमला क्लब में 25 फरवरी को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है।

इलाहाबाद मंडल के चुने गए क्रिकेटर

आर्यन सिंह, रोहित मधवार, प्रियांक मिश्रा, मनु राजा, मो फैजान, राहुल, अभिषेक कौशल,  मो शाहबाज, अभ्युदय प्रताप सिंह, विकास कुमार पाल,  अभिनव सिंह,  नारायण कार्तिकेय, फैज अली, अक्षत खरे, सौरभ शर्मा, अभिनय मिश्रा, युवराज सिंह, संदीप पटेल, आदर्श मिश्रा, कुशाग्र त्रिपाठी, शुभ शर्मा, आनंद यादव, वीरेंद्र मिश्रा, सौरभ शर्मा, सुव्रत तिवारी, सक्षम अवस्थी, बृजेंद्र त्रिपाठी, शिवांश यादव, आयुष केसरवानी व हर्षित सिंह चंदेल।

इलाहाबाद को हराकर मेरठ सेमीफाइनल में

मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने इलाहाबाद क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराकर ऑल इंडिया साकिब एवं आबिस रिज़वी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। डॉ. एएच रिज़वी कालेज मैदान पर खेले गए मैच में इलाहाबाद क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन (राजकुमार 101, सिद्धार्थ दास 63, अंशुमान पांडेय 20, विशाल ठाकुर 4/50) बनाये। जवाब में मेरठ ने 34.2 ओवर में 6 विकेट पर 229 रन (उमंग शर्मा 53, प्रशांत चौधरी 51 नाबाद, हरदीप सिंह 40, रितुराज शर्मा 30, शिवम बंसल 28, अमर चौधरी 3/35) बना लिए। विशाल को रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव विशाल ठाकुर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में अखिलेश त्रिपाठी एवं शिशिर मेहरोत्रा ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।

chat bot
आपका साथी