UPPSC APO प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, मेंस के लिए 260 अभ्यर्थी सफल

लॉकडाउन की बंदिशों के बीच उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सोमवार को एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 08:44 PM (IST)
UPPSC APO प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, मेंस के लिए 260 अभ्यर्थी सफल
UPPSC APO प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, मेंस के लिए 260 अभ्यर्थी सफल

प्रयागराज, जेएनएन। लॉकडाउन की बंदिशों के बीच उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) अपनी व्यवस्था पटरी पर लाने में जुटा है। यूपीपीएससी ने सोमवार को एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए 260 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने 17 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें 45,311 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि परीक्षा में 18782 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

यूपीपीएससी ने 16 फरवरी को प्रयागराज व लखनऊ में 95 केंद्रों में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसकी मुख्य परीक्षा 16 मई 2020 को प्रस्तावित थी, परंतु लॉकडाउन के कारण प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में विलंब हो गया। साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं हो पायी। इसके चलते आयोग ने एपीओ 2018 मेंस को स्थगित कर रखा है।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि रिजल्ट कार्यालय के सूचना पट में चस्पा किया गया है। साथ ही आयोग की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, उत्तरकुंजी व श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट में परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी होने के बाद अपलोड किए जाएंगे। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी