UPPSC: APO मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, साक्षात्कार के लिए सफल हुए 220 अभ्यर्थी

UPPSC APO एपीओ के रिक्त 69 पदों के सापेक्ष 220 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब यह अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे। उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

By Nitesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 25 May 2023 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2023 10:44 AM (IST)
UPPSC: APO मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी,  साक्षात्कार के लिए सफल हुए 220 अभ्यर्थी
UPPSC: APO मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ)-2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया ।

एपीओ के रिक्त 69 पदों के सापेक्ष 220 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। रिक्त पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब यह अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे। उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

एपीओ- 2022 की भर्ती प्रक्रिया आयोग ने अप्रैल 2022 में शुरू की थी। प्री परीक्षा के लिए 64,100 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। 21 अगस्त को प्रयागराज और लखनऊ में 137 केद्रों पर हुई परीक्षा में 33,315 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

23 सितंबर को प्री के जारी परिणाम में 1079 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। बाद में परिणाम संशोधित हुआ तो मुख्य परीक्षा के लिए 1054 अभ्यर्थी अर्ह थे। मुख्य परीक्षा नौ और 10 जनवरी को हुई और उसमें 1004 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी