UPPSC PCS J Exam: पांच शहरों में 171 केंद्रों पर 12 को होगी पीसीएस-जे परीक्षा, शामिल होंगे 79,561 परीक्षार्थी

UPPSC PCS J Exam 2023 प्रदेश के पांच शहरों में 12 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं वेबसाइट पर प्रवेश पत्र भी जारी किया जा चुका है। परीक्षा के लिए 79561 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 05 Feb 2023 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 05 Feb 2023 11:56 AM (IST)
UPPSC PCS J Exam: पांच शहरों में 171 केंद्रों पर 12 को होगी पीसीएस-जे परीक्षा, शामिल होंगे 79,561 परीक्षार्थी
171 केंद्रों पर 12 को होगी पीसीएस-जे प्री परीक्षा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) 2022 की प्री परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। 12 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए पांच शहरों में कुल 171 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सम्मिलित होने के लिए 79,561 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 से 11:30 बजे तथा दूसरी पाली का दोपहर 2:30 से 4:30 बजे निर्धारित है।

वेबसाइट पर जारी हो चुका है प्रवेश पत्र

इसके लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा के लिए सर्वाधिक 51 केंद्र आगरा में बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 33, मेरठ में 32, गोरखपुर में 28 और कानपुर में सबसे कम 27 परीक्षा केंद्र बने हैं। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 23 सितंबर को प्रस्तावित है।

12 पदों के लिए इसी माह मध्य तक साक्षात्कार संभव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कर्मशाला अनुदेशक वेल्डिंग और असिस्टेंट प्रोफेसर पैथालाजी के छह-छह पदों के साक्षात्कार का संभावित समय शनिवार को घोषित कर दिया है। अनुभाग अधिकारी/साक्षात्कार प्रकोष्ठ आशीष भटनागर के मुताबिक प्राविधिक शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के इन 12 रिक्त पदों पर इसी माह के मध्य तक साक्षात्कार कराया जा सकता है। कर्मशाला अनुदेशक वेल्डिंग पद पर भर्ती विज्ञापन संख्या 04/2014-15 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2021-22 के तहत हो रही है। साक्षात्कार की तिथि जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी