यूपीसीए अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 26 और 27 जुलाई को होगा Prayagraj News

यूपीसीए की अंडर 23 क्रिकेट टीम के लिए इलाहाबाद जोन के खिलाडि़यों का चयन ट्रायल होगा। यह ट्रायल 26 और 27 जुलाई को कानपुर में होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 11:02 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 11:02 AM (IST)
यूपीसीए अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 26 और 27 जुलाई को होगा Prayagraj News
यूपीसीए अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 26 और 27 जुलाई को होगा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए इलाहाबाद जोन के खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल 26 व 27 जुलाई को कानपुर के कमला क्लब मैदान पर होगा। एसीए के संयोजक ताहिर हसन के अनुसार प्रयागराज मंडल के 23 खिलाड़ी ट्रायल के लिए चुने गए हैं, जिन्हें 26 जुलाई को सुबह सात बजे कमला क्लब पर फोटो और आइडी प्रूफ के साथ रिपोर्ट करना होगा।

यह हैं चयनित खिलाड़ी

चयनित खिलाडिय़ों में रोहित राजपाल, रंगराजन द्विवेदी, मोहसिन अली, अभिषेक यादव, आकाश भट्ट, त्रिवेश यादव, सुमित अग्रवाल, दीपक मौर्य, विराज कृष्णा, ध्रुव प्रताप सिंह, यश दयाल, अटल बिहारी राय, उदय प्रताप सिंह, अमर चौधरी, मोहम्मद शाकिब, हर्ष शर्मा, कुलदीप मिश्रा, सूरज सिंह, समर्थ हटी, शुभम वर्मा, अभिषेक टंडन, सौरभ त्रिपाठी और शुभम साही शामिल हैं।

फुटबाल प्रतियोगिता में भिड़ेंगी 12 टीमें

पांच दिवसीय 68 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। इसमें 12 जोन की टीमें भाग ले रही हैं। पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अमित कुमार आनंद ने मीडिया को प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 टीमों को चार पूल में बांटा गया है। पूल ए में पीएसी और मेरठ जोन के बीच उद्घाटन मैच होगा।

तीन दिन होंगे लीग मैच

24, 25 और 26 को लीग मैच होंगे। प्रतिदिन चार मैच होंगे। दो मैच स्टेडियम और दो इलाहाबाद विश्वविद्यालय ग्राउंड पर होंगे। 27 को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल होगा। 28 को फाइनल मुकाबला होगा। समापन और पुरस्कार वितरण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डीआइजी केपी सिंह और सह आयोजन सचिव एसएसपी अतुल शर्मा हैं।

chat bot
आपका साथी