यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को

आयोग की ओर से यह निर्णय पहले ही हो चुका है कि पीसीएस 2018 परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर कराई जाएगी। इसमें साक्षात्कार के अंक 200 से घटाकर 100 कर दिए गए हैं।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 09:14 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 11:02 AM (IST)
यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को
यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को

इलाहाबाद (जेएनएन)। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 उप्र लोकसेवा आयोग 19 अगस्त को कराएगा। इस परीक्षा के साथ सहायक वन संरक्षक 2018 की भी प्रारंभिक परीक्षा होगी। संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर उप्र लोकसेवा आयोग पहली बार दोनों परीक्षाएं संयुक्त रूप से कराने जा रहा है। हालांकि इन दोनों की मुख्य परीक्षाएं अलग-अलग होंगी। आयोग ने साल 2018 की दूसरी छमाही में होने वाली अन्य परीक्षाओं की तारीखें भी निर्धारित कर दी हैं।

आयोग की ओर से यह निर्णय पहले ही हो चुका है कि पीसीएस 2018 परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर कराई जाएगी। इसमें साक्षात्कार के अंक 200 से घटाकर 100 कर दिए गए हैं। वैकल्पिक विषय दो की बजाए एक और सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र दो की बजाए चार किए जाने का फैसला किया जा चुका है। पीसीएस परीक्षा 2018 के बदले पाठ्यक्रम पर शासन से मंजूरी भी मिल चुकी है। अब आयोग ने पीसीएस (प्री) को कंबाइंड कराने का फैसला किया है।

इसमें पीसीएस (प्री) के साथ ही सहायक वन संरक्षक (प्री) परीक्षा भी कराई जाएगी। दोनों परीक्षा का एक ही पेपर होंगे। गौरतलब है कि पीसीएस भर्ती 2018 में एसडीएम के 119 पदों का अधियाचन शासन से आयोग को मिल चुका है। डिप्टी एसपी सहित अन्य पदों की संख्या आयोग ने अभी स्पष्ट नहीं की है। सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और विशेष परिस्थितियों में परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं।

दूसरी छमाही का परीक्षा कैलेंडर

29 अगस्त : एपीएस (उप्र सचिवालय) तीसरा चरण (कंप्यूटर ज्ञान) 2013 की लिखित परीक्षा।

10 से 20 सितंबर : सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2017 की लिखित परीक्षा।

23 सितंबर : प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (स्क्रीनिंग) 2017 परीक्षा।

30 सितंबर : होम्योपैथिक/आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) 2017 परीक्षा।

सात व आठ अक्टूबर : सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा।

28 अक्टूबर : राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता (स्क्रीनिंग) 2017 परीक्षा।

11 नवंबर : सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (स्क्रीनिंग) 2014 परीक्षा।

25 से 27 नवंबर : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) 2017 परीक्षा।

16 दिसंबर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018।

chat bot
आपका साथी