UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक होने से पहले ही ठग सक्रिय, छात्रों से मांगा जा रहा धन

UP Board Result 2020 बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का मूल्यांकन अभी स्थगित है। कुछ लोग छात्र-छात्रा के साथ अभिभावक से परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए धन मांग रहे हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 03:56 PM (IST)
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक होने से पहले ही ठग सक्रिय, छात्रों से मांगा जा रहा धन
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक होने से पहले ही ठग सक्रिय, छात्रों से मांगा जा रहा धन

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का रिकॉर्ड समय में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित करने का इंतजाम धरा रह गया है। इसके बीच भी ठग काफी सक्रिय हो गए हैं। यह ठग अभिभावकों से उनके बच्चों को अच्छे अंक से पास कराने के लिए धन की मांग कर रहे हैं। बोर्ड के संज्ञान में मामला आने के बाद सभी को सतर्क रहने की अपील की गई है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी स्थगित है। इसी बीच कुछ लोग अपने को उत्तर प्रदेश बोर्ड मुख्यालय कर्मी का बताकर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों से परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए धन मांग रहे हैं। इन सभी अभिभावकों को खाता नंबर तक दिया गया है। माना जा रहा है कि बोर्ड के किसी करीबी की मदद से इन सभी ने फोन नंबर प्राप्त कर लिया है और गोरखधंधे में लगे हैं।

यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को विज्ञप्ति जारी करके सतर्क किया है और लोगों से अपील की है कि यदि उनसे धन मांगने का फोन आए तो जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) को तत्काल ही सूचित करें। 

chat bot
आपका साथी