पीएम मोदी का संवाद सुनकर गदगद हुए पटरी दुकानदार

मंगलवार को सुबह दस बजे कार्यालय नगर पंचायत फूलपुर में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 12:05 AM (IST)
पीएम मोदी का संवाद सुनकर गदगद हुए पटरी दुकानदार
पीएम मोदी का संवाद सुनकर गदगद हुए पटरी दुकानदार

फूलपुर : मंगलवार को सुबह दस बजे कार्यालय नगर पंचायत फूलपुर में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण हुआ। नगर पंचायत की अध्यक्ष काजमीन जहां, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा के अतिरिक्त सभासद बलवंत मौर्य, अनिल मौर्य, अजय मौर्य, सत्यम केशरी, राजेश कुमार गुप्ता, इस्लाह अहमद, शहजाद अहमद, शमशाद खान, कमलेश मिश्र, राय साहब केशरी, अरशद उल्लाह सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार नगर पंचायत निवासी प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थी अखिलेश मौर्य, संदीप यादव, राजू मोदनवाल आदि भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री का संवाद सुनकर सभी गदगद हो गए।

उल्लेखनीय है कि पटरी दुकानदारों के लिए यह योजना 24 मार्च 2020 से संचालित है। इस योजना का लाभ वही पटरी दुकानदार प्राप्त कर सकते हैं जिनके पास स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र मौजूद है। इसके अलावा जो नगर क्षेत्र में पटरी पर दुकान कर रहे हो, ऐसे विक्रेता जो कोविड 19 के कारण अपने घर लौट गए हो, उन्हे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का एक वर्ष के लिए दस हजार रुपये जो कार्यकारी पूंजी प्राप्त करने व ऋृण वापसी मासिक किस्तों में करने के पात्र होंगे। इस स्कीम के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले विक्रेता सात प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी की राशि खाते में त्रैमासिक रूप से जमा की जाएगी। शंकरगढ़ में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बांटे गए प्रमाण पत्र

शंकरगढ़ : नगर पंचायत शंकरगढ़ में मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभाíथयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ माह पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का निर्णय लिया था। इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेला फल वाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को योजना से लाभ प्रदान किया जाएगा। इसी योजना के अंतर्गत नगर पंचायत शंकरगढ़ में 285 फॉर्म भरे जा चुके हैं। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन लल्लू कन्नौजिया व सभासद सुधा गुप्ता ने लाभाíथयों को प्रमाण पत्र वितरित किया। मौके पर अधिशासी अधिकारी शेर बहादुर, लिपिक प्रदीप बाबू, सभासद सुजीत केसरवानी, बल्लू केसरवानी, सुनीता सिंह, गया प्रसाद, मनीष केसरवानी, अखिलेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी