Top Prayagraj News of the day, 20 September 2020 : दो हादसों में तीन की मौत पर बवाल, पथराव व लाठीचार्ज, कई हिरासत में

लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसों में तीन की मौत हुई। लालगोपालगंज में बवाल हुआ। पीडीए ने पूर्व सांसद अतीक अहमद का आफिस ढहाया। प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की हत्‍या हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:21 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 20 September 2020 : दो हादसों में तीन की मौत पर बवाल, पथराव व लाठीचार्ज, कई हिरासत में
Top Prayagraj News of the day, 20 September 2020 : दो हादसों में तीन की मौत पर बवाल, पथराव व लाठीचार्ज, कई हिरासत में

प्रयागराज, जेएनएन। लखनऊ हाईवे पर लालगोपालगंज में दो जगह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक स्‍थान पर हादसा के बाद हाईवे जाम किए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें कुछ पुलिसवालों को हल्‍की चोट आई। पुलिस ने लाठी पटका और आसू गैस के गोले छोड़ भीड़ को कंट्रोल में किया। फिर कई लोगों को भी हिरासत में लिया। वहीं पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के कर्बला स्थित दफ्तर के अवैध निर्माण वाले हिस्से को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने ध्वस्त कर दिया। वहीं प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की हत्‍या कर दी गई।

दो हादसों में तीन की मौत पर बवाल, पथराव व लाठीचार्ज, कई हिरासत में

प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर लालगोपालगंज थाना इलाके में रविवार की सुबह श्रृंगवेरपुर में गंगा स्‍नान को जा रहे साइकिल सवार किशोर व युवक हादसे के शिकार हुए। बेकाबू ट्रक ने साइकिल में टक्‍कर मारी तो दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक ने उन्‍हें रौंद दिया। किशोर ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि युवक को गंभीर हाल में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी कुछ ही देर में मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम किया, पुलिस पर पत्‍थरबाजी की। भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस ने हल्‍का लाठीचार्ज किया और आसू गैस छोड़े। कई को हिरासत में भी लिया गया। पथराव में कुछ पुलिस कर्मी चोटिल हुए। इसी प्रकार इसी थाना इलाके में एक और हादसा भी हुआ। बाइक सवार को ट्रक ने टक्‍कर मारी। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला जख्‍मी है।

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर चला बुलडोजर

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के दफ्तर के अवैध निर्माण वाले हिस्से को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई आज यानी रविवार को की गई। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में स्थित इस दफ्तर को कुछ दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। प्राधिकरण को जांच में पता चला था कि अतीक का कार्यालय का कुछ हिस्सा बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया है। इसी आधार पर कार्यालय के तीन हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई हुई। मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौजूद थे।

प्रतापगढ़ में प्रधान के चचेरे भाई की पीटकर हत्‍या

प्रतापगढ़ जनपद में रविवार की दोपहर ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह के चचेरे बड़े भाई दिलीप कुमार सिंह पुत्र सालिकराम सिंह (55) की दबंगों ने हत्‍या कर दी। सुबह हुए विवाद को लेकर आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। अकेला पाकर प्रधान के चचेरे भाई को लाठी, डंडे से पीटकर हत्‍या कर दी गई। इससे गांव में तनाव फैल गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्‍जे में ले लिया है। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी