Top Prayagraj News of the day, 22 June 2020 : Road Accident : पत्‍नी व पुत्री की सड़क हादसे में मौत, हाई कोर्ट के संविदा कर्मी व एक पुत्री जख्‍मी

हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। लेखाधिकारी पर हमले के आरोपित पार्षद समेत तीन गिरफतार। कौशांबी में केले की खेती पर अब अनुदान मिलेगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 08:14 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 22 June 2020 : Road Accident : पत्‍नी व पुत्री की सड़क हादसे में मौत, हाई कोर्ट के संविदा कर्मी व एक पुत्री जख्‍मी
Top Prayagraj News of the day, 22 June 2020 : Road Accident : पत्‍नी व पुत्री की सड़क हादसे में मौत, हाई कोर्ट के संविदा कर्मी व एक पुत्री जख्‍मी

प्रयागराज, जेएनएन। सड़क हादसे में हाई कोर्ट इलाहाबाद के संविदा कर्मी और उनकी बेटी जख्‍मी हो गई है। वहीं उनकी पत्‍नी व एक बेटी की जान चली गई। रामचंद्र हाइकोर्ट में संविदा कर्मी हैं। वहीं, जलकल विभाग के प्रभारी लेखा अधिकारी सुजीत कुमार पर हमला करने के आरोप में खुल्दाबाद के पार्षद विनोद सोनकर व निलंबित खलासी दिलीप भारतीय और विनोद कुमार पटेल को खुल्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि, पडोसी जनपद कौशांबी में किसानों की आर्थिक स्थिति में अब केले की खेती से सुधरेगी । उद्यान विभाग की ओर से जिले की 150 हेक्टेयर भूमि पर केले खेती कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को 46.11 लाख का अनुदान भी मिलेगा। 

Road Accident : पत्‍नी व पुत्री की सड़क हादसे में मौत, हाई कोर्ट के संविदा कर्मी व एक पुत्री जख्‍मी

 सड़क हादसे में हाई कोर्ट इलाहाबाद के संविदा कर्मी और उनकी बेटी जख्‍मी हो गई है। वहीं उनकी पत्‍नी व एक बेटी की जान चली गई। रामचंद्र हाइकोर्ट में संविदा कर्मी हैं। बेली रोड स्थित आवास है जबकि पैतृक गांव होलागढ़ ब्‍लाक के बहादुरपुर गांव में है। सोमवार की सुबह रामचंद्र परिवार के साथ गांव से शहर स्थित अपने घर लौट रहे थे। रामचंद्र, उनकी पत्‍नी और बेटियां एक ही बाइक पर सवार थीं। सोरांव थाना क्षेत्र के होलागढ़ रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठीं रामचंद्र की पत्‍नी सुषमा और उसकी बेटी निधि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में रामचंद्र सोनी और उनकी छोटी बेटी नेहा घायल हो गए।

लेखाधिकारी पर हमले के आरोपित पार्षद समेत तीन गिरफ्तार

जलकल विभाग के प्रभारी लेखा अधिकारी सुजीत कुमार पर हमला करने के आरोप में खुल्दाबाद के पार्षद विनोद सोनकर व निलंबित खलासी दिलीप भारतीय और विनोद कुमार पटेल को खुल्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पार्षद खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना 30 अप्रैल 2020 को खुशरोबाग स्थित जलकल विभाग के महाप्रबंधक कार्यलय में हुई थी।

कौशांबी में केले की खेती के लिए मिलेगा 46.11 लाख का अनुदान

पडोसी जनपद कौशांबी में किसानों की आर्थिक स्थिति में अब केले की खेती से सुधरेगी । उद्यान विभाग की ओर से जिले की 150 हेक्टेयर भूमि पर केले खेती कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को 46.11 लाख का अनुदान भी मिलेगा। शासन के निर्देश के बाद विभाग ने किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए उदयान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए उद्यान व कृषि विभाग की ओर से कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी सुरेंद्र राम भाष्कर ने बताया कि जिला औद्योनिक मिशन योजना के तहत 150 हेक्टेयर भूमि पर केले की खेती कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी