Top Prayagraj News of the day, 11 December 2019 : राष्‍ट्रीय महिला आयोग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे यौन उत्‍पीड़न की जांच करेगा

इविवि कुलपति पर लगे यौन उत्‍पीड़न आरोप की जांच राष्‍ट्रीय महिला आयोग करेगा। एसएसपी के आदेश पर शहर में फिर एंटी रोमियो अभियान शुरू हुआ। ट्रक-ट्रेलर भिड़ने से चालक जख्‍मी हुआ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:05 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 11 December 2019 : राष्‍ट्रीय महिला आयोग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे यौन उत्‍पीड़न की जांच करेगा
Top Prayagraj News of the day, 11 December 2019 : राष्‍ट्रीय महिला आयोग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे यौन उत्‍पीड़न की जांच करेगा

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू पर लगाए गए यौन उत्पीडऩ की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा। वहीं एसएसपी के निर्देश पर एंटी रोमियो अभियान पुलिस ने चलाया। इस दौरान कई को रेड कार्ड दिया गया। इसी क्रम में अरैल मोड़ तिराहे पर ओवरटेक के प्रयास में ट्रक और ट्रेलर टकरा गए। दोनों अनियंत्रित वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे तीन दुकानों में घुस गए। ट्रेलर चालक जख्‍मी हो गया।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे यौन उत्‍पीड़न की जांच करेगा

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू पर लगाए गए यौन उत्पीडऩ की जांच  राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा। टीम ने कुलपति को प्रकरण में अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। यह जानकारी राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की सदस्य डॉ. राजुल बेन एल देसाई ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में दी। वह इविवि की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की शिकायत पर प्रयागराज पहुंचीं थीं।

नींद से जागी पुलिस, चलाया एंटी रोमियो स्‍क्‍वॉयड मजनुओं को दिया रेड कार्ड

बुधवार को एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पूरे जिले में एंटी रोमियो अभियान चलाने का आदेश दिया। कप्तान का आदेश मिलते ही एंटी रोमियो स्क्वॉयड गहरी नींद से जाग उठा और फिर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और पार्क में पहुंचकर प्रेमी जोड़ों व शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की। महिला थाना प्रभारी दीपा सिंह भी हमराहियों के साथ शापिंग मॉल पीवीआर, बिग बाजार और चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभियान चलाया। उन्होंने कुछ युगल जोड़ों को हिदायत दी तो कई शोहदों को रेड कार्ड दिया।

टक्कर के बाद दुकानों में घुसे ट्रक और ट्रेलर, चालक गंभीर

मीरजापुर मार्ग पर नैनी स्थित अरैल मोड़ तिराहे पर एक-दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक और ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों अनियंत्रित वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे तीन दुकानों में घुस गया। इससे तीन दुकानें तहस-नहस हो गईं। वहीं ट्रेलर चालक गाड़ी में फंस गया। जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक का केबिन काटकर फंसे चालक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर चालक कानपुर देहात स्थित शेरापुर निवासी वीरेंद्र सिंह 40 पुत्र बनवारी लाल है।

chat bot
आपका साथी