Coronavirus : एक ही परिवार के तीन और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले Prayagraj News

पिता पत्नी और बेटे को क्वारंटाइन कराके उनकी सैंपलिंग कराई गई तो गुरुवार को उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई। इन तीन लोगों को लेवल थ्री के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:44 PM (IST)
Coronavirus : एक ही परिवार के तीन और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले Prayagraj News
Coronavirus : एक ही परिवार के तीन और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में यमुनापार के  बारा के चंदयावारी गांव के जिस युवक में 25 मई कोरोना पाजिटिव मिला था उसके परिवार के तीन और सदस्याें के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसके पिता, पत्नी व पुत्र को कालिंदीपुरम् क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी लैब में उनके सैंपलाें की गुरुवार की जांच हुई तो उसमें यह तीनों पाजिटिव आ गए।

16 मई को निजी कार से मुंबई से घर आए थे

युवक 16 मई को अपने निजी कार से मुंबई से घर आया था। उसके साथ पिता, पत्नी व एक बेटा भी था। 25 मई को युवक का स्वास्थ्य खराब हुआ तो वह शहर के एक निजी अस्पताल में चेकअप के लिए गया था। वहां से एक निजी लैब में उसकी जांच कराई गई तो कोरोना पाजिटिव निकला। उसका एसआरएन में इलाज चल रहा है। पिता, पत्नी और बेटे को क्वारंटाइन कराके उनकी सैंपलिंग कराई गई तो गुरुवार को उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई। इन तीन लोगों को लेवल थ्री के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं यह मुंबई से आए हैं।

बुधवार को मिले थे चार नए मरीज

मेडिकल कॉलेज की लैब में बुधवार को जनपद के कुल 113 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 109 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पहला मरीज करछना का है और मुंबई में रहता था। वह अपने बेटे के साथ 21 मई को घर आया था। इसी तरह मेजा रोड स्थित जनवार गांव पत्नी के साथ पति की भी सैंपलिंग कराई गई। जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरा मरीज हंडिया के रसार गांव का रहने वाला है। वह 14 मई को ट्रेन से अपने गांव आया था। तभी से वह होम क्वारंटाइन में था। 25 को उसकी सैंपलिंग हुई। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

जिले में मरीजों की संख्‍या 82 पहुंची

नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि तीनों मरीजों को कोटवा सीएचसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 82 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिसमें मौजूदा समय में 41 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज लेवल वन के कोविड अस्पताल कोटवा सीएचसी व लेवल थ्री के कोविड अस्पताल एसआरएन में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी