गंगापार के तालाब में मिली दो किशोरियों की लाश तो मची खलबली

मऊआइमा थाना के तेजपुर गांव के तालाब में मंगलवार सुबह किशोरी कुसुम व लक्ष्मी की लाश मिलने से खलबली मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। को‌र्इ्र आरोप नहीं लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:46 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:46 AM (IST)
गंगापार के तालाब में मिली दो किशोरियों की लाश तो मची खलबली
गंगापार के तालाब में मिली दो किशोरियों की लाश तो मची खलबली

इलाहाबाद : गंगापार के तेजपुर गांव के तालाब में मंगलवार सुबह किशोरी कुसुम व लक्ष्मी की लाश मिलने से खलबली गच गई। तालाब में किशोरियों का शव उतराते देख ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर मऊआइमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों लाश को पानी से बाहर निकलवाया गया। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस घटना को इत्तेफाकिया मान रही है।

मऊआइमा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ लक्ष्मी मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी लक्ष्मी (15) निकट के स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। पड़ोस में उसकी सहेली कुसुम (14) पुत्री अशोक कुमार रहती थी। अशोक एक फैक्ट्री में पावरलूम चलाने का काम करते हैं। कहा जा रहा है कि मंगलवार सुबह लक्ष्मी व कुसुम शौच के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। इसी दौरान कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ गए तो वहां उनकी लाश पानी में उतराते देख दंग रह गए। खबर फैलते ही कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे घरवालों ने बेटी की लाश देख बिलख पड़े। सूचना मिलने पर सीओ सोरांव और इंस्पेक्टर मऊआइमा भी मौके पर पहुंचे। किसी तरह शवों को बाहर निकलवाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक लड़कियों के घर पर शौचालय बना है, लेकिन ज्यादातर लोग बाहर ही शौच के लिए जाते हैं। पुलिस मान रही है कि तालाब किनारे फिसलन अधिक होने के कारण हादसा हो सकता है। एसपी गंगापार सुनील सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

chat bot
आपका साथी