यात्रियों की सुविधा को महाराष्ट्र के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मी के दिनों में रेलवे महाराष्‍ट्र रूट पर समर स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। ऐसा यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए किया गया है ताकि उन्‍हें असुविधा न हो।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 07:37 AM (IST)
यात्रियों की सुविधा को महाराष्ट्र के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा को महाराष्ट्र के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज : गर्मियों में स्‍कूल और कॉलेज भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में परिवार के साथ घूमने के लिए भीड़ ट्रेनों में बढ़ जाती है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्‍य स्‍थानों पर जाने वाले लोगों की राह आसान रहेगी। उन्हें यात्रा में दिक्कत न हो, इसके मद्देनजर रेल प्रशासन साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलवाएगा।

गोरखपुर सुपर फास्ट ट्रेन 12 अप्रैल से

गाड़ी संख्या 02009/02010 छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-गोरखपुर सुपर फास्ट विशेष ट्रेन चलेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) से गाड़ी संख्या 02009 प्रत्येक शुक्रवार को 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक चलेगी। जबकि गोरखपुर से गाड़ी संख्या 02010 प्रत्येक शनिवार 13 अप्रैल से छह जुलाई तक चलेगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मड़ुआडीह के बीच गाड़ी संख्या 01025/02046 चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गाड़ी संख्या 01025 प्रत्येक बुधवार 17 अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी। मडुवाडीह से गाड़ी संख्या 02046 प्रत्येक गुरुवार को 18 अप्रैल से चार जुलाई तक चलेगी।

इन ट्रेनों की भी रहेगी सुविधा

गाड़ी संख्या 01475/01476 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलेगी। पुणे से गाड़ी संख्या 01475 प्रत्येक रविवार को सात अप्रैल से 30 मई तक चलेगी। गोरखपुर से गाड़ी संख्या 01476 प्रत्येक मंगलवार नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01497/01498 पुणे-मडुवाडीह के बीच चलेगी। पुणे से गाड़ी संख्या 01497 प्रत्येक गुरुवार 11 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। मडुवाडीह से गाड़ी संख्या  01498 प्रत्येक शनिवार को 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01019/02108 छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-लखनऊ के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) से गाड़ी संख्या 01019 प्रत्येक गुरुवार 11 अप्रैल से चार जुलाई तक चलेगी। जबकि लखनऊ से गाड़ी संख्या  02108 प्रत्येक शुक्रवार 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी