बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंची दिल्ली की स्पेशल फ्लाइट, खराब मौसम से हुई लेट

कुंभमेला के लिए दिल्‍ली और कोलकाता के लिए स्‍पेशल फ्लाइट आज से शुरू हुई। पहले दिन बमरौली एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से विलंब से पहुंची।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 01:45 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 01:45 PM (IST)
बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंची दिल्ली की स्पेशल फ्लाइट, खराब मौसम से हुई लेट
बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंची दिल्ली की स्पेशल फ्लाइट, खराब मौसम से हुई लेट

प्रयागराज : बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली और कोलकाता के लिए स्पेशल फ्लाइट आज से शुरू हो गई है।  खराब मौसम होने के कारण फ्लाइट एक घंटा विलंब से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां यात्रियों को स्वागत किया गया। स्पेशल फ्लाइट 30 मार्च तक चलेगी।

सप्‍ताह में तीन दिन कोलकाता को उड़ान

दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट पांच दिन प्रयागराज आएगी। यहां से तीन दिन कोलकाता और दो दिन अहमदाबाद जाएगी। दिल्ली के अलावा कोलकाता और अहमदाबाद के लिए भी स्पेशल फ्लाइट शुरू हो रही है। दिल्ली की फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन, कोलकाता की तीन दिन और अहमदाबाद की दो दिन फ्लाइट रहेगी। बमरौली एयरपोर्ट से और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की कवायद भी चल रही है।

स्पाइस जेट की फ्लाइट

एक जनवरी से नए सिविल टर्मिनल से फ्लाइट शुरू होने के बाद स्पाइस जेट ने छह जनवरी से दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट शुरू की। एयर इंडिया की तरह स्पाइस जेट की फ्लाइट भी हफ्ते में सातों दिन है। रविवार से शुरू हुई एयर इंडिया की दिल्ली के लिए स्पेशल फ्लाइट मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को रहेगी।

यात्रियों को सुविधा

इलाहाबाद से कोलकाता की फ्लाइट हफ्ते में मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रहेगी। बमरौली एयरपोर्ट से फ्लाइट का समय दोपहर में 12.05 बजे उड़ान भरेगी। दोपहर 2.05 बजे कोलकाता में पहुंच जाएगी। वहां से 2.40 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर शाम को 4.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगी।

अहमदाबाद के लिए उड़ान

इलाहाबाद से अहमदाबाद की स्पेशल फ्लाइट सप्ताह में बुधवार और शनिवार को रहेगी और यहां से सुबह 11.45 बजे उड़ान भरकर 1.50 बजे पहुंचेगी। वहां से दोपहर में 2.40 बजे उड़ान भरकर शाम को 4.20 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

कहते हैं एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इलाहाबाद के डायरेक्टर सुनील यादव का कहना है कि अब इलाहाबाद से दिल्ली जाना आसान हो गया है। जल्द ही यहां से कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होगी, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली के लिए कब-कब फ्लाइट

रोजाना फ्लाइट

दिल्ली     दोपहर 3.10  प्रयागराज  शाम 4.30

प्रयागराज  शाम 4.55    प्रयागराज   शाम 7.00

दिल्ली     सुबह 10.15  प्रयागराज  दोपहर 11.20

प्रयागराज  दोपहर 11.50 दिल्ली     दोपहर 1.15

स्पेशल फ्लाइट

दिल्ली     सुबह 9.50   प्रयागराज  सुबह 11.10

प्रयागराज  शाम 5.10    प्रयागराज  शाम 6.30

chat bot
आपका साथी