एसजेसी टाइगर को हराकर एसजेसी बुल्स ने जीती क्रिकेट लीग

सेंट जोसेफ मैदान पर अंडर 12 प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच में एसजेसी बुल्‍स ने एसजेसी टाइगर को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्‍त किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 11:01 AM (IST)
एसजेसी टाइगर को हराकर एसजेसी बुल्स ने जीती क्रिकेट लीग
एसजेसी टाइगर को हराकर एसजेसी बुल्स ने जीती क्रिकेट लीग

प्रयागराज : एसजेसी बुल्स ने एसजेसी टाइगर को छह विकेट से हराकर अंडर-12 प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। सेंट जोसेफ कालेज मैदान पर फाइनल मैच खेला गया।

  खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर एसजेसी टाइगर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन (लक्ष्य द्विवेदी 27, नजफ मेंहदी व सिद्धार्थ वर्मा 19-19, अतिरिक्त 44, पलाश मुखर्जी 2/10, देवेश जोशी, प्रियांश व तन्मय मालवीय एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में एसजेसी बुल्स ने 16.1 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन (तन्मय मालवीय 55 नाबाद, देवेश जोशी 37, मानस 3/34) बना लिए।

विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया

मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए। नजफ मेंहदी बेस्ट बैट्समैन, सिद्धार्थ वर्मा बेस्ट बालर एवं तन्मय मालवीय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। एसजेसी के प्रधानाचार्य फादर राल्फी डिसूजा ने अतिथियों का स्वागत एवं जानकारी आयोजन सचिव अब्बास अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अकबर अली, ताहिर अब्बास, शबी रफीक, शाहनवाज खान, अंकित तिवारी, खुर्शीद हसन, उत्पल राय, आसिफ कमाल आदि मौजूद रहे।

कैरम प्रतियोगिता में खुर्शीद को तीसरा स्थान

प्रयागराज : एजीयूपी में कार्यरत शहर के कैरम खिलाड़ी खुर्शीद हसन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरएसबी कानपुर ने नई दिल्ली में 11 से 15 मार्च तक आयोजित हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कैरम प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरएसबी टीम का सफर सेमीफाइनल में रुका जहां खुर्शीद हसन ने गत चैंपियन चेन्नई के तमिल सेलवन को 17-24, 25-11, 25-19 से हराया पर अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। आरएसबी चेन्नई ने यह मुकाबला 2-1 से जीता। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में खुर्शीद ने अहमदाबाद के एसएन किटके को 25-10, 25 -07 से और लीग मुकाबले में मुंबई के दिलेश खेड़ेकर को 25-19, 25-02 से हराया।

chat bot
आपका साथी