सिकंदरा पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

संसू बहरिया (प्रयागराज) अधिवक्ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 11:44 PM (IST)
सिकंदरा पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
सिकंदरा पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सिकंदरा पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

संसू, बहरिया (प्रयागराज) : अधिवक्ता के घर की महिलाओं को हिरासत में लेकर कई घंटे थाने पर बैठाने का मामला पुलिस को मंहगा पड़ गया। मामले हाई कोर्ट पहुंचा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सक्रियता दिखाते हुए चौकी प्रभारी सिकंदरा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

चितरहा निवासी संदीप शर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं। उनका आरोप है कि जमीनी विवाद में दो जून को थानाध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह उनके घर आए और महिलाओं को पकड़ कर थाने ले गए और 10 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया। मामले की शिकायत उसी दिन एसएसपी से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। संदीप शर्मा ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उसके दूसरे दिन ही याचिका दाखिल कर बहरिया पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। न्यायालय ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी को निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसएसपी अजय कुमार ने मामले की जांच एसपी यमुनापार से कराई, जिसमें दोषी पाए जाने पर चौकी इंचार्ज सिकंदरा हीरा लाल, चौकी में तैनात एसआइ आकाश यादव और महिला आरक्षी प्रवेश को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय में 27 जून को समय निर्धारित की गई थी। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई करने की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी