नैनी में दिनदहाड़े सात लाख की लूट से मची खलबली

एसएसपी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया। पुलिस को कुछ सुराग मिले भी हैं। एसएसपी का कहना है कि टीमें लगाई गई हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:42 AM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:42 AM (IST)
नैनी में दिनदहाड़े सात लाख की लूट से मची खलबली
नैनी में दिनदहाड़े सात लाख की लूट से मची खलबली

प्रयागराज : नैनी के अरैल मोड़ पर बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने इंद्रप्रस्थ के कर्मचारियों से सात लाख रुपये लूट लिए। कर्मचारी फिरोज राणा और महिला कर्मी अलसफा गाजी एचडीएफसी बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे तभी पीछा कर रहे बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीना और निकल भागे। सरेआम लाखों की लूट से खलबली मच गई। खबर पाकर एसएसपी अतुल शर्मा समेत तमाम अफसर पहुंच गए। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल पुलिस ने सुराग हासिल किए हैं। शहर में नाकाबंदी कराके जांच कराई गई लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके।

   अरैल स्थित इन्द्रप्रस्थ (टेंट सिटी) के कर्मचारी फिरोज राणा और उसकी सहकर्मी अलसफा गाजी सुबह 11 बजे स्कूटी से नैनी स्थित एचडीएफसी बैैंक से रुपये निकालने गए। सात लाख रुपये निकाल कर अलसफा ने बैग में रख लिए। दोपहर सवा 12 बजे दोनों वापस लौटने लगे। पास के पेट्रोल पंप से उन्होंने स्कूटी में पेट्रोल भराया। इसके बाद दोनों चल दिए। सब्जी मंडी के पास पल्सर से आए दो बदमाशों ने अलसफा के हाथ से बैग छीन लिया और धमकी देते हुए निकल भागे। सरेआम लूट से सनसनी फैल गई। खबर पाकर एसएसपी अतुल शर्मा, एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी, सीओ करछना राजेश्वर सिंह पहुंच गए। एसएसपी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया। पुलिस को कुछ सुराग मिले भी हैं। एसएसपी का कहना है कि टीमें लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी