मौत का सफर : स्कूटी सवार किशोरी की ट्रक ने ली जान, पुलिस की गाड़ी में भी मारी टक्कर Pratapgarh news

प्रतापगढ़ में गुरूवार को तीन अलग घटनाओंं में दो लोगों की मौत हो गई। सबसे पहले भोर में पुलिस की पीआरवी में ट्रक ने धक्का मारा जिससे चालक को चोट पहुंची गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। लालगंज में स्कूटी सवार किशोरी किशोरी की ट्रक की टक्कर से जान चली गई

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 05:31 PM (IST)
मौत का सफर : स्कूटी सवार किशोरी की ट्रक ने ली जान, पुलिस की गाड़ी में भी मारी टक्कर Pratapgarh news
प्रतापगढ़ जनपद में गुरूवार को तीन अलग घटनाओंं में दो लोगों की मौत हो गई।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में गुरूवार को तीन अलग घटनाओंं में दो लोगों की मौत हो गई। सबसे पहले भोर में पुलिस की पीआरवी में ट्रक ने धक्का मारा जिससे चालक को चोट पहुंची और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी घटना में लालगंज इलाके में स्कूटी सवार किशोरी किशोरी की ट्रक की टक्कर से जान चली गई जबकि चचेरी बहन को चोट पहुंची।  फतनपुर में पंपिग सेट के कुएं में गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई।    

स्कूटी में ट्रक की टक्कर, किशोरी की मौत, चचेरी बहन जख्मी

लालगंज कोतवाली के बेलहा के समीप गुरुवार दोपहर करीब चार बजे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। घटना में एक अन्य किशोरी घायल हों गई। लालगंज कोतवाली के सराय जनमति निवासी काजल (13) पुत्री राकेश अपनी चचेरी बहन रन्नो देवी (15) के साथ स्कूटी पर गुरूवार को किसी काम से लालगंज गई थी। दोपहर में वह अपने घर लौट रही थी। उस वक्त स्कूटी रन्नो चला रही थी। कोतवाली क्षेत्र के बेलहा के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी पर पीछे बैठी काजल की मौके पर मौत हो गई। वहीं रन्नो घायल हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल रन्नो को स्थानीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। खबर पाकर परिवार के लोग भी आ गए।

फतनपुर की पीआरवी में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचा आरक्षी चालक 

फतनपुर थाना क्षेेेत्र में कार्यरत डॉयल ११२ की पीआरवी गुरूवार भोर में करीब 4 बजे एक सूचना मिलने पर  फतनपुर से गाजी का बाग की ओर जा रही थी तभी रामापुर ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर पर सामने से आ रहेे ट्रक ने साइड में टक्कर मार दी। इस घटना में पीआरवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस विभाग के आरक्षी चालक कौशलेंद्र मिश्र बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही थाना फतनपुर की पुलिस ने ट्रक का पीछा कर अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

 

कुएं से पाइप निकालते समय फिसल कर कुएं में गिरे वृद्ध की मौत

 फतनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर पाली गांव निवासी रामसमुझ यादव (58 वर्ष) गुरूवार दोपहर करीब 11:00 बजे सिंचाई के लिए कुएं में पंपसेट लगा रहे थे। सिंचाई के बाद पंपिंग सेट का पाइप कुएं से निकालते समय फिसलकर कुएं में गिर गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट चोट लग गई। आननफानन परिवार के लोग उन्हें सीएचसी गौरा ले आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को घर ले जाया गया। इस घटना की खबर पाकर फतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी