सरसों के तेल से भी महंगा हो गया है रिफाइंड, जानें- प्रयागराज में खाद्य तेलों का दाम

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि इस सप्ताह जब खाद्य तेलों की दाम में वृद्धि हुई तो दो-तीन दिनों तक खरीदार बहुत कम निकले। रेट कम नहीं हुआ तो थोक व्यापारी खरीदारी को निकले। अब मंडी और चढऩे की उम्मीद है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 02:54 PM (IST)
सरसों के तेल से भी महंगा हो गया है रिफाइंड, जानें- प्रयागराज में खाद्य तेलों का दाम
रिफाइंड अब सरसों के तेल से भी महंगा हो गया है। हालांकि रिफाइंड हमेशा इससे सस्ता रहता था।

प्रयागराज, जेएनएन। होली पर्व बीतने के बाद से ही खाद्य तेलों की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। सोयाबीन फार्चून यानी रिफाइंड की कीमत में 10 रुपये टिन का फिर इजाफा हुआ। इससे रिफाइंड अब सरसों के तेल से भी महंगा हो गया है। हालांकि रिफाइंड हमेशा सरसों के तेल से सस्ता रहा करता था। खाद्य तेलों की कीमतों में वृद्धि के बाद खरीदारी भी चढ़ी है। प्रयागराज में मुट्ठीगंज मंडी में थोक कारोबारी खरीदारी करने ज्यादा निकले।

इस सप्ताह सोमवार को सरसों के तेल में 15 रुपये प्रति किलो, रिफाइंड में भी 15 रुपये लीटर और पामोलीन में भी इतने ही दाम की वृद्धि हुई थी। मंगलवार को दामों में 15 से लेकर 25 रुपये की और बढ़ोतरी हो गई थी। बुधवार को खाद्य तेलों की कीमतों में फिर 10-10 रुपये का इजाफा हुआ था। गुरुवार को रेट स्थिर रहा लेकिन, शुक्रवार को रिफाइंड 10 रुपये टिन और चढ़ गया। अगर किलो के हिसाब से देखा जाए तो रिफाइंड का रेट सरसों के तेल से ज्यादा महंगा हो गया है।

बता दें कि सोमवार को सरसों के तेल का थोक रेट 2215 रुपये 15 किलो टिन, सोयाबीन फाच्र्यून यानी रिफाइंड का दाम 2115 रुपये 15 लीटर टिन और पॉमोलीन का मूल्य 2015 रुपये 15 किलो टिन था। मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 2240, 2140 और 2030 रुपये हो गया था। जो बुधवार को 2250, 2150 और 2040 रुपये हो गया।

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि इस सप्ताह जब खाद्य तेलों की दाम में वृद्धि हुई तो दो-तीन दिनों तक खरीदार बहुत कम निकले। रेट कम नहीं हुआ तो थोक व्यापारी खरीदारी को निकले। अब मंडी और चढऩे की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी