Murder case: आपत्तिजनक हालत में देख मार डाला था राशिद को, दोस्त समेत तीन लोग गिरफ्तार

थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को पूछताछ में तीनों ने बताया कि रिश्ते में लगने वाली एक युवती से राशिद का प्रेम संबंध था। कई बार उसे मना किया गया था लेकिन वह मान नहीं रहा था। घटना वाले दिन वह युवती के साथ खेत में आपत्तिजनक स्थिति में था

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:35 AM (IST)
Murder case: आपत्तिजनक हालत में देख मार डाला था राशिद को, दोस्त समेत तीन लोग गिरफ्तार
लालापुर पुलिस ने दोस्त समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का राजफाश किया।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जनपद के यमुनापार में घूरपुर के जसरा गांव के रहने वाले राशिद अली (20) पुत्र विलायत अली की हत्या के पीछे आशनाई का ही मामला निकला है। रविवार रात लालापुर पुलिस ने उसके दोस्त समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का राजफाश किया। पूछताछ में उन तीनों ने पुलिस को बताया कि राशिद को रिश्ते में लगने वाली एक युवती के साथ खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसे इस लड़की से दूर रहने के लिए पहले भी कई बार चेताया जा चुका था।

चेन्नई से पिछले माह घर आया था

जसरा गांव निवासी राशिद अली चेन्नई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसके साथ विवेक पाल निवासी बेलामुंडी भी रहता काम करता था। दीपावली पर दोनों घर लौटे तो राशिद प्रतिदिन विवेक के घर जाने की बात कहकर निकल जाता था। पिछले रविवार को वह विवेक के घर जाने की बात कहकर निकला था और सोमवार को उसकी लाश लालापुर के बसहरा गांव के पास नहर में मिली थी। जांच में जुटी पुलिस को कुछ क्लू मिले।

सरिया से पीटकर किया था कत्ल

रविवार को विवेक पाल, अखिलेश उर्फ अभिषेक व रामबाबू पाल को बेलामुंडी गांव के समीप से पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि पूछताछ में तीनों ने बताया कि रिश्ते में लगने वाली एक युवती से राशिद का प्रेम संबंध था। कई बार उसे मना किया गया था, लेकिन वह मान नहीं रहा था। घटना वाले दिन वह युवती के साथ खेत में आपत्तिजनक स्थिति में था, उसी समय सरिया से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को नहर में फेंक दिया गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आज सोमवार दोपहर तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी