रेलवे की विभागीय परीक्षा आज से, केंद्रों पर लगे जैमर, एनसीआर के 11 जिलों में 58 परीक्षा केंद्र

परीक्षा की निगरानी सभी मंडलों के एडीआरएम व चीफ पर्सनल को-आर्डिनेटर करेंगे। संबंधित शहरों के डीएम और एसएसपी को भी पत्र भेजा गया है। आरपीएफ जवान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर सिटी इंजार्ज बनाए गए है जो उडऩदस्ते की तरह सक्रिय रहेंगे।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:00 AM (IST)
रेलवे की विभागीय परीक्षा आज से, केंद्रों पर लगे जैमर, एनसीआर के 11 जिलों में 58 परीक्षा केंद्र
रेलवे में पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा बुधवार से होगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे में पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा बुधवार से होगी। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन में प्रयागराज समेत 11 शहरों में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां नकल रोकने के लिए जैमर लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान कोई रेल कर्मचारी किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल नहीं कर सके। केंद्रों की निगरानी के लिए आरआरसी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

आधार अथवा पैनकार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा

रेलवे की जनरल डिपार्टमेंट कंप्टेटिव एग्जाम (जीडीसीई) के जरिए 339 रिक्त पदों पर प्रमोशन मिलेगा। पद नवंबर 2019 में विज्ञापित किए गए थे। कुल 29005 रेल कर्मी परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तर मध्य रेलवे व बनारस लोकोमोटिव वर्कशाप (बीएलडब्ल्यू) वाराणसी में चार, पांच तथा छह अगस्त को अलग-अलग पालियों में सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) होगा। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ प्रयागराज (आरआरसी) की वेबसाइट www.rrcpryj.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आरआरसी चेयरमैन अतुल मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थियों को आइ-कार्ड के साथ आधार अथवा पैनकार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा।

केंद्रों पर किए गए पुख्ता इंतजाम

परीक्षा की निगरानी सभी मंडलों के एडीआरएम व चीफ पर्सनल को-आर्डिनेटर करेंगे। संबंधित शहरों के डीएम और एसएसपी को भी पत्र भेजा गया है। आरपीएफ जवान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर सिटी इंजार्ज बनाए गए है, जो उडऩदस्ते की तरह सक्रिय रहेंगे। प्रयागराज और वाराणसी समेत आगरा, मथुरा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, झांसी, कानपुर व ग्वालियर में अतिरिक्त सिटी इंचार्ज भी दायित्व संभालेंगे। केंद्रों पर आइटी मैनेजर भी नियुक्त किए गए हैं। ताकि कम्प्यूटर में तकनीकी दिक्कत तत्काल दूर की जा सके। परीक्षार्थियों की फेस रीडिंग के अलावा बायोमीट्रिक सत्यापन होगा। मास्क भी दिए जाएंगे।

इन पदों के लिए होगा टेस्ट

स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, टे्रन क्लर्क, जूनियर ट्रांसलेटर राजभाषा, टै्रक मशीन, जेई इलेक्ट्रिकल, डिजाइन ड्राइंग, असिस्टेंट लोको पायलट के अलावा विभिन्न तकनीकी पद।

'11 शहरों में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली बार केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं। केंद्रों की निगरानी के लिए आरआरसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है।ृ

- अतुल कुमार मिश्रा, चेयरमैन, आरआरसी

chat bot
आपका साथी