वालीबाल प्रतियोगिता में रायबरेली की टीम ने मारी बाजी

पशु मेले में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रायबरेली की टीम को विजयश्री मिली।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 02:39 PM (IST)
वालीबाल प्रतियोगिता में रायबरेली की टीम ने मारी बाजी
वालीबाल प्रतियोगिता में रायबरेली की टीम ने मारी बाजी

प्रयागराज : प्रतापगढ़ में बाबागंज विकास खंड के लखपेड़ा बाजार में लगने वाले पशु मेले में कुंवर लाल जयेंद्र प्रताप सिंह वालीबाल अंतरजनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमीफाइनल में प्रतापगढ़ की टीम की भिड़ंत अठेहा से हुई। इसमें प्रतापगढ़ की टीम विजयी हुई।

 दूसरे सेमी फाइनल में रायबरेली टीम से गड़वारा टीम की भिड़ंत हुई। इसमें रायबरेली की टीम विजयी रही। फाइनल मैच रायबरेली व प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। इसमें रायबरेली की टीम ने प्रतापगढ़ टीम को परास्त कर वालीबाल प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। क्लब अध्यक्ष कुंवर दिवाकर प्रताप सिह ने जीती टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वालीबाल खेल ग्रामीण अंचलों से गायब होता जा रहा है, जबकि वालीबाल बहुत ही पुराना खेल है।

 प्रतियोगिता में कमेंटेटर अभयानंद द्विवेदी, रेफरी की भूमिका दिवाकर ने निभाई। इस अवसर पर नूरआलम फारूकी, शैलेंद्र सिंह, अनिल सिह, कुंजबिहारी सिंह, लवकुश शुक्ला, दिवाकर तिवारी, इरशाद अहमद, इकबाल अहमद, अरविंद पटेल, रामकुमार सरोज, पीयूष पाल, करूणेश बहादुर ङ्क्षसह, धीरेंद्र ङ्क्षसह, राम अधार यादव, सरदार पाल, आयूष पाल, हरिशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

प्रतापगढ़ नगर के अष्टभुजा नगर स्थित प्रभात एकेडमी में पांच दिवसीय शीतकालीन उत्सव का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर सत्य प्रकाश ङ्क्षसह व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा काशी प्रांत के महामंत्री वरुण प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में खुशी ङ्क्षसह, शौर्य यादव, रुद्र भट्ट, समीर सिंह, वंशिका ङ्क्षसह, शिक्षा गौतम, अंशिका सिंह, रोमसा, ऐश्वर्या ङ्क्षसह, स्वाती सिंह, सोनाक्षी, मानसी, शुभी त्रिपाठी, श्रेया पांडेय, इरम, वैभावी, अदिति वर्मा, अपराजिता, अर्नव, वैष्णवी सिंह, जागृति, ऊमी, दिव्यांश, असिता पांडेय, शानवी भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया। संचालन आयुषी सिंह, मिली केसरवानी व खुशी ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी