स्टेशन पर धरे गए घटिया समोसा के सप्लायर

जासं, इलाहाबाद : घटिया समोसा बेचकर यात्रियों को बीमार करने वालों पर जीआरपी ने शिकंजा कसना शुरू कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 09:45 PM (IST)
स्टेशन पर धरे गए घटिया समोसा के सप्लायर
स्टेशन पर धरे गए घटिया समोसा के सप्लायर

जासं, इलाहाबाद : घटिया समोसा बेचकर यात्रियों को बीमार करने वालों पर जीआरपी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर बाहर से समोसा सप्लाई करने वाले पांच लोगों को जीआरपी ने रविवार को पकड़ लिया। इस कार्रवाई से अवैध वेंडरों में अफरा तफरी मच गई।

इलाहाबाद जंक्शन के स्टालों पर खाद्य सामग्री महंगी और घटिया क्वालिटी की बिकने की शिकायत कई दिनों से हो रही थीं। इसलिए पिछले दिनों रेलवे के अफसरों ने अवैध वेंडरों पर कार्रवाई शुरू की। लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इसलिए जंक्शन पर खाद्य सामग्री सप्लाई करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी। रविवार को जीआरपी ने पांच अवैध वेंडरों को पकड़ा। यह लोग सिविल लाइंस साइड स्थित रेलवे कालोनी के कमरे में समोसा बनाकर जंक्शन पर सप्लाई करते थे। वहां की जांच की तो पता चला कि बिना लाइसेंस के यह धंधा चल रहा था और समोसा बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था। जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अवैध वेंडरों में फूलचंद अग्रहरि, राजाराम, रमेश चंद लोधी, देव नारायण और शकर लाल हैं। यह लोग घटिया खाद्य सामग्री बेचकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर उसे नष्ट कर दिया है। वहीं डीआरएम एसके पंकज ने बताया कि यात्रियों को स्टेशन पर शुद्ध खाद्य पदार्थ उचित दाम पर उपलब्ध कराने के लिए यह सब मशक्कत चल रही है। अब तक यह खेल कैसे चल रहा था, इसकी जांच भी की जाएगी। घटिया खानपान बिक्री और ओवरचार्जिग में जिन अफसरों की भी मिलीभगत होगी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी