Magh Mela-2020 : संगम स्नान को आएंगे न, आपकी सुविधा को 225 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी Prayagraj News

प्रयागराज के ऐतिहासिक माघ मेले में स्‍नान पर्व पर संगम में आस्‍था की डुबकी लगाने लाखों लोग आएंगे। उनकी सुविधा को रेलवे ने भी तैयारी कर रखी है। कई स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 12:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:52 PM (IST)
Magh Mela-2020 : संगम स्नान को आएंगे न, आपकी सुविधा को 225 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी Prayagraj News
Magh Mela-2020 : संगम स्नान को आएंगे न, आपकी सुविधा को 225 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। आपकी इच्छा प्रयागराज में होने वाले आगामी माघ मेला में संगम स्नान की है। हालांकि ट्रेनों में भीड़ के चलते परिवार के साथ आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि माघ मेले में स्नानार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भी तैयारी कर रखी है। खबर में हम आपको इसकी जानकारी देंगे। यह भी बताएंगे कि कब और कहां से किस रूट की ट्रेनें मिलेंगी ताकि आपको यहां आने और वापस जाने में दिक्कत न उठानी पड़े।

माघ मेला को लेकर एनसीआर, एनआर व एनईआर की तैयारी

डेढ़ महीने बाद शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), उत्तर रेलवे (एनआर) और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने माघ मेले के दौरान 225 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। 160 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे करेगा। शेष 65 ट्रेनें उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा।

प्रमुख स्नान पर्व के दौरान इलाहाबाद जंक्शन पर सिटी साइड से ही प्रवेश होगा

प्रमुख स्नान पर्व के दौरान इलाहाबाद जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश बंद रहेगा। सिटी साइड से ही यात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति रहेगी। इलाहाबाद जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन, नैनी जंक्शन, इलाहाबाद छिवकी और झूंसी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। सभी स्टेशनों का कंट्रोल रूम इलाहाबाद जंक्शन पर बनाया जाएगा। तीनों जोन की जल्द ही समन्वय बैठक प्रयागराज में होगी। उसमें माघ मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

संगम क्षेत्र में भी सुविधा

-01 काउंटर रहेगा अनारक्षित टिकट के लिए

-01 काउंटर रहेगा रिजर्वेशन के लिए

-01 काउंटर रहेगा पूछताछ के लिए

इलाहाबाद जंक्शन

-04 यात्री विश्रामगृह में रहेंगे तीन-तीन अनारक्षित टिकट के लिए काउंटर

-143 सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन के हर कोने में रखी जाएगी नजर

-प्रत्येक प्लेटफार्म पर रहेगा मेडिकल बूथ

-सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड में रहेगी एक-एक एंबुलेंस

-सिटी साइड में चार बेड का बनाया जाएगा अस्थाई अस्पताल

-प्रमुख स्नान पर्व के दौरान सिविल लाइंस साइड से प्रवेश रहेगा बंद

-इलाहाबाद जंक्शन पर बनाया जाएगा प्रयागराज के सभी स्टेशनों का कंट्रोल रूम

-स्नान पर्वों के दौरान स्टेशन पर बंद रहेंगी स्वचालित सीढिय़ां और प्लेटफार्म की लिफ्ट

नैनी जंक्शन

-01 अतिरिक्त काउंटर रहेगा अनारक्षित टिकट के लिए

-01 मेडिकल बूथ रहेगा स्टेशन पर

-01 एंबुलेंस रहेगी स्टेशन पर

छिवकी जंक्शन

-02 अतिरिक्त काउंटर रहेंगे अनारक्षित टिकट के लिए

-01 मेडिकल बूथ रहेगा स्टेशन पर

-01 एंबुलेंस रहेगी स्टेशन पर

इलाहाबाद सिटी

-03 अतिरिक्त काउंटर रहेंगे अनारक्षित टिकट के लिए

-01 मेडिकल बूथ रहेगा स्टेशन पर

-01 एंबुलेंस रहेगी स्टेशन पर

प्रयाग जंक्शन

-03 अतिरिक्त काउंटर रहेंगे अनारक्षित टिकट के लिए

-02 मेडिकल बूथ रहेंगे स्टेशन पर

-01 एंबुलेंस रहेगी स्टेशन पर

झूंसी स्टेशन

-05 अतिरिक्त काउंटर रहेंगे अनारक्षित टिकट के लिए

-03 मेडिकल बूथ रहेंगे स्टेशन पर

-01 एंबुलेंस रहेगी स्टेशन पर

-1500 आरपीएफ और आरपीएसएफ के अधिकारी और जवान लगाए जाएंगे मेला ड्यूटी के लिए

-1000 हजार जीआरपी के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे स्टेशनों पर

स्पेशल ट्रेनों का संचालन

मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा स्‍नान पर्व

इलाहाबाद जंक्शन से

-05 ट्रेनें चलाई जाएंगी दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए

-05 ट्रेनें जाएंगी कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर

-05 ट्रेनें चलेंगी जबलपुर और झांसी के लिए

नैनी और छिवकी स्टेशन से

-05 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

प्रयाग जंक्शन से

-03 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी फैजाबाद के लिए

-01-01 ट्रेन जाएंगी लखनऊ-जौनपुर के लिए

इलाहाबाद सिटी और झूंसी से

-04 स्पेशल ट्रेनों का होगा वाराणसी के लिए संचालन

मौनी अमावस्या स्‍नान पर्व

इलाहाबाद जंक्शन से

-12 ट्रेनें चलाई जाएंगी दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए

-12 ट्रेनें जाएंगी कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर

-06 ट्रेनें चलेंगी जबलपुर और झांसी के लिए

नैनी और छिवकी स्टेशन से

-10 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

प्रयाग जंक्शन से

-05 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी फैजाबाद के लिए

-02-02 ट्रेन जाएंगी लखनऊ-जौनपुर के लिए

इलाहाबाद सिटी और झूंसी से

-06 स्पेशल ट्रेनों का होगा वाराणसी के लिए संचालन

बसंत पंचमी स्‍नान पर्व

इलाहाबाद जंक्शन से

-10 ट्रेनें चलेंगी दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए

-10 ट्रेनें जाएंगी कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर

-05 ट्रेनें चलेंगी जबलपुर और झांसी के लिए

नैनी और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से

-10 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

प्रयाग जंक्शन से

-चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी फैजाबाद के लिए

-01-01 ट्रेन जाएगी लखनऊ-जौनपुर के लिए

इलाहाबाद सिटी और झूंसी से

-05 स्पेशल ट्रेनों का होगा वाराणसी के लिए संचालन

माघी पूर्णिमा स्‍नान पर्व

इलाहाबाद जंक्शन से

-07 ट्रेनें जाएंगी दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए

-07 ट्रेनें जाएंगी कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर

-04 ट्रेनें चलेंगी जबलपुर और झांसी के लिए

नैनी और छिवकी स्टेशन से

-07 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

प्रयाग जंक्शन से

-04 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी फैजाबाद के लिए

-01-01 ट्रेन जाएगी लखनऊ-जौनपुर के लिए

इलाहाबाद सिटी और झूंसी से

-04 स्पेशल ट्रेनों का होगा वाराणसी के लिए संचालन

महाशिवरात्रि स्‍नान पर्व

इलाहाबाद जंक्शन से

-05 ट्रेनें जाएंगी दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए

-05 ट्रेनें जाएंगी कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर

-05 ट्रेनें चलेंगी जबलपुर और झांसी के लिए

नैनी और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से

-05 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

प्रयाग जंक्शन से

-04 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी फैजाबाद के लिए

-01-01 ट्रेन जाएगी लखनऊ-जौनपुर के लिए

इलाहाबाद सिटी और झूंसी से

-04 स्पेशल ट्रेनों का होगा वाराणसी के लिए संचालन

chat bot
आपका साथी