विज्ञान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान का साक्षी बनेगा प्रयागराज Prayagraj News

ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। समिति ने समाज के प्रबुद्ध और प्रतिष्ठित लोगों के साथ विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों को भी जोडऩे का निर्णय लिया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 11:34 AM (IST)
विज्ञान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान का साक्षी बनेगा प्रयागराज Prayagraj News
विज्ञान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान का साक्षी बनेगा प्रयागराज Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और आइ साइंस वर्ल्‍ड संयुक्त रूप से 14 दिसंबर को अनौपचारिक विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। इसके तहत करीब 5000 बच्चे एक साथ जल आधारित वैज्ञानिक प्रयोगों को एक परिसर में करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में होगा।

पंजीकरण की अंतिम तिथि तीन दिसंबर तक

कार्यक्रम की रूपरेखा का खाका खींचने के मकसद से आयोजन समिति की बैठक बुधवार को श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल में हुई। आयोजन समिति की संयोजक रविंदर बिर्दी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बच्चों के उत्साहपूर्वक पंजीकरण और विभिन्न विद्यालयों के आग्रह को स्वीकार करते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाकर तीन दिसंबर कर दी गई।

 गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड  और लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस से मिलेगी मान्‍यता

उन्होंने बताया कि गिनीज रिकॉर्ड बुक्स, लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और द गोल्डन बुक ऑफ  रिकॉर्ड द्वारा इस सफल प्रयास को मान्यता दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी बोर्ड के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे अपने विद्यालय के जरिए हिस्सा लेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। समिति ने समाज के प्रबुद्ध और प्रतिष्ठित लोगों के साथ विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों को भी जोडऩे का निर्णय लिया है। ताकि उनके सहयोग से समाज के असंगठित और सामाजिक तौर पर कमजोर बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप इस विश्व कीर्तिमान में शामिल किया जा सके। बैठक में आयोजन सचिव डा सुजाता सिंह, को-ऑर्डिनेटर ऋतांशु गुप्ता, न्यू आर एस जे पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन जायसवाल आदि उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर स्वप्निल कुमार शर्मा ने दिया।

chat bot
आपका साथी