Prayagraj Vegetables Market: स्थानीय सब्जियों की आवक बढ़ी तो और घट गए दाम

Prayagraj Vegetables Market प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि स्थानीय टमाटर मटर और नई आलू आने से इनकी कीमतें भी काफी कम हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि रेट और घटने की उम्‍मीद है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:46 PM (IST)
Prayagraj Vegetables Market: स्थानीय सब्जियों की आवक बढ़ी तो और घट गए दाम
प्रयागराज सब्‍जी बाजार का रेट जानें। थोक के साथ फुटकर में सब्जियों के दाम गिरे हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा मंडी में धीरे-धीरे स्थानीय सभी सब्जियों की आवक बढ़ने लगी। मटर, टमाटर और आलू भी स्थानीय आने लगी है, जिससे इन सब्जियों के रेट अब और घट गए हैं। सोमवार को मुंडेरा मंडी में टमाटर 20 से 22 रुपये किलो, मटर 20 से लेकर 30 रुपये किलो, पुरानी गोला आलू सात-आठ रुपये किलो, नई आलू 15-16 रुपये किलो और बैगन आठ रुपये किलो बिका। अन्य सभी सब्जियों सोया, पालक, मेथी, बथुआ, फूल एवं पत्ता गोभी आदि की कीमतें 10 रुपये किलो के अंदर हैं।

आम जन को महंगाई से कुछ राहत मिली

सब्जियों की कीमतें घटने से शहरियों को महंगाई से कुछ हद तक राहत मिली है। सहालग के बावजूद सब्जियों की कीमतें गिरने की वजह स्थानीय स्तर पर पैदावार तेज होने को मानी जा रही है। पिछले सप्ताह शनिवार को भी सब्जियों की कीमतों में कमी हुई थी। मंडी में मटर 25 से 30 रुपये किलो, टमाटर 25 से 35 रुपये किलो और प्याज चार से लेकर 12 से 15 रुपये किलो थी। नई आलू 15 से 16 रुपये किलो, पुरानी आलू आठ से 12 रुपये किलो थी।

पिछले सप्‍ताह सब्जियों के रेट

पिछले सप्‍ताह में शुक्रवार को मटर का दाम 25 से 30 रुपये किलो, मटर का रेट 25 से 35 रुपये किलो, गुरुवार को टमाटर 30 से 35 रुपये किलो, मटर 25 से लेकर 35 रुपये किलो, पत्ता गोभी नौ-10 रुपये प्रति पीस, नई आलू 16-17 रुपये किलो, पुरानी आलू 13-14 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, मूली सात-आठ रुपये किलो थी।

सब्जियों का फुटकर दाम

फुटकर में टमाटर का दाम 40 से 50 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, नई आलू 25 से 30 रुपये किलो, पुरानी आलू 18 से 20 रुपये किलो, प्याज 20 से 30 रुपये किलो, पालक एवं बैगन 20 से 30-40 रुपये किलो है।

थोक सब्‍जी व्‍यापारी नेता बोले- सब्जियों के रेट और गिरेंगे

प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि स्थानीय टमाटर, मटर और नई आलू आने से इनकी कीमतें भी काफी कम हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि रेट और घटने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी