Prayagraj, UP Police Encounter: खान मुबारक गैंग के शूटर नीरज सिंह ने कबूला था मुठभेड़ में ढेर बदमाश वकील पांडेय का नाम

Prayagraj UP Police Encounter नीरज ने दिलीप को बताया कि वह मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वाले शूटर वकील पांडेय को साथ लेना चाहता था। माफिया दिलीप मिश्रा वकील पांडेय को पहले से ही जानता था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:35 AM (IST)
Prayagraj, UP Police Encounter: खान मुबारक गैंग के शूटर नीरज सिंह ने कबूला था मुठभेड़ में ढेर बदमाश वकील पांडेय का नाम
Prayagraj, UP Police Encounter खान मुबारक गैंग के शार्प शूटर नीरज सिंह का साथी था वकील पांडेय।

 प्रयागराज, जेएनएन।  एसटीएफ ने माफिया दिलीप मिश्रा के औद्योगिक क्षेत्र थाना के लवायन कला स्थित कालेज से पिछले वर्ष 28 मई को खान मुबारक गैंग के शार्प शूटर एवं एक लाख के इनाम घोषित अपराधी नीरज सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पांडेय के साथ मिलकर दो नेताओं की हत्या की सुपारी ली थी। इसके लिए कई बार रेकी भी कर चुके थे।

शार्प शूटर नीरज सिंह और वकील एक नेता की हत्‍या करने वाले थे

यमुनापार के दो नेताओं की हत्या के लिए माफिया दिलीप मिश्रा ने खान मुबारक गैंग के शार्प शूटर नीरज सिंह से बात की थी। नीरज सिंह दिलीप मिश्रा और उसके बेटे का खास करीबी था। नीरज ने दिलीप को बताया कि वह मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वाले शूटर वकील पांडेय को साथ लेना चाहता था। माफिया दिलीप मिश्रा वकील पांडेय को पहले से ही जानता था। क्योंकि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वकील माफिया के लिए ही काम करता था। दिलीप ने इसके लिए हामी भर दी। इसके बाद नीरज और वकील पांडेय ने एक बार फिर माफिया से बातचीत की और कई माह के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में वारदात करने की सुपारी उठा ली। इसके बाद नीरज और वकील दोनों नेताओं की रेकी करने लगे। हालांकि, इसी बीच दोनों नेता कहीं बाहर चले गए, जिसकी जानकारी दोनों को नहीं हो सकी।

वारदात से पहले ही नीरज को एसटीएफ ने गिरफतार कर लिया था

27 मई को वकील पांडेय भदोही जाने की बात कहकर निकल गया, जबकि नीरज यहीं माफिया के कालेज में रुक गया। दिलीप मिश्रा के बेटे ने उसे यहां ले जाकर ठहराया। लेकिन 28 मई को एसटीएफ ने नीरज सिंह को दबोच लिया था। पूछताछ में उसने इन सभी बातों का सनसनीखेज राजफाश किया था।

chat bot
आपका साथी