माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार के घर फायरिंग करने वाले अपराधियों की तलाश में प्रयागराज पुलिस

कारोबारी इस्लाम के घर पर शुक्रवार शाम एक लाख की रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई थी। पीड़ति ने जीशान हस्सान छोटू शेरा सलीम व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। जीशान इससे पहले फर्जी दारोगा बनकर वसूली करने के आरोप में भी जेल जा चुका है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:20 AM (IST)
माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार के घर फायरिंग करने वाले अपराधियों की तलाश में प्रयागराज पुलिस
एक पुलिस टीम को उनकी गिरफ्तारी के काम में ही लगाया गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। माफिया अतीक के रिश्तेदार इस्लाम के घर फायङ्क्षरग करने वालों की तलाश में रविवार को पुलिस ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त अपना-अपना घर छोड़कर भाग निकले हैं। उन सभी के मोबाइल नंबर भी बंद हो गए हैं। कुछ करीबियों को उठाकर आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है। एक पुलिस टीम को उनकी गिरफ्तारी के काम में ही लगाया गया है।

रंगदारी के लिए फायरिंग करने के बाद से फरार हैं आरोपित

धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी मोहल्ला निवासी कारोबारी इस्लाम के घर पर शुक्रवार शाम एक लाख की रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई थी। पीड़ति ने जीशान, हस्सान, छोटू, शेरा, सलीम व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। जीशान इससे पहले फर्जी दारोगा बनकर वसूली करने के आरोप में भी जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस छोटू के पिता व भाई को पकड़कर पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। धूमनगंज थाने के एसएसआइ पंकज सिंह का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वे सभी घर और गांव  छोड़कर भागे हैं। उनके रिश्तेदारों और साथियों के यहां टोह ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी