Prayagraj Coronavirus News: एंटीबाडी की जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए 744 रक्त नमूने, 10 टीमों ने किया सीरो सर्वे

सीरो सर्विलांस कोरोना की पहली लहर के दौरान भी हुआ था। उसके बाद कोविड वैक्सीन के टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार हुई थी। अब कोविड की दूसरी लहर शांत पड़ चुकी है। उन लोगों की एंटीबाडी चेक हो रही है जिन्होंने अभी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाई है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:38 PM (IST)
Prayagraj Coronavirus News: एंटीबाडी की जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए 744 रक्त नमूने, 10 टीमों ने किया सीरो सर्वे
शहरी क्षेत्र में केवल कैंटोमेंट क्षेत्र व 30 गांव में 744 लोगों के रक्त नमूने लिए गए।

प्रयागराज, जेएनएन। वर्तमान परिस्थितियों में एंटीबाडी चेक करने और इससे टीकाकरण की अगली कार्ययोजना तैयार करने के लिए सीरो सर्विलांस जनपद में रविवार को पूरा हो गया। शहरी क्षेत्र में केवल कैंटोमेंट क्षेत्र व 30 गांव में 744 लोगों के रक्त नमूने लिए गए। इन नमूनों को केजीएमयू यानी किंग्स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा गया है।

  वैक्‍सीन न लगवाने वालों के लिए गए सैंपल

सीरो सर्विलांस कोरोना की पहली लहर के दौरान भी हुआ था। उसके बाद कोविड वैक्सीन के टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार हुई थी। अब कोविड की दूसरी लहर शांत पड़ चुकी है। उन लोगों की एंटीबाडी चेक हो रही है जिन्होंने अभी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाई है।

एक स्‍थान से 24 लोगों के लिए गए सैंपल, 31 स्‍थानाें से लिया सैंपल

ऐसे लोगों का रक्त नमूना एकत्र करने का सिलसिला शुक्रवार को शुरू हुआ था। सैंपलिंग के नोडल डा. एके तिवारी ने बताया कि एक चिह्नित स्थान से 24 लोगों के और इसी तरह 31 स्थानों से ग्रामीणों के रक्त के नमूने लिए गए।

10 टीमों ने किया सर्वे

सीरो सर्विलांस के लिए 10 टीमें बनाई गई थी। इसमें चिकित्साधिकारी, लैब टेक्नीशियन, एएनएम व आशा कार्यकर्ता को भी शामिल किया गया। आशा कार्यकर्ता का काम टीम को चिह्नित घर ले जाना, एएनएम का काम परिवार के नाम पते, बीमारी नोट कर अभिलेख तैयार करना, टेक्नीशियन का काम रक्त नमूने लेना और चिकित्साधिकारी को पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

chat bot
आपका साथी