पुलिस की विजिलेंस जांच में खुलेगी झूठ की पोल

एसपी विजिलेंस शैलेश कुमार यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अनियमितताओंं की जांच की जा रही है। निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:32 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:32 AM (IST)
पुलिस की विजिलेंस जांच में खुलेगी झूठ की पोल
पुलिस की विजिलेंस जांच में खुलेगी झूठ की पोल

प्रयागराज : मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में हुए अनियमितता व कमियों की जांच एसपी विजिलेंस कर रहे हैं। इस जांच में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों की हकीकत सामने आएगी।

   अभी कुछ दिन पहले मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को हाईकोर्ट ने तलब किया था। अस्पतालों में सुविधाओं से संबंधित गलत सूचना दिए जाने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसआरएन अस्पताल मंडल का सबसे बड़ा अस्पताल मनाया गया है। यहां अभी भी चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं  उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने इस संबंध में प्रमुख सचिव व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से जवाब मांगा तो इनके द्वारा गलत सूचना दी गई थी।

   बताया गया था कि अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी जांच के लिए कोर्ट ने अब पुलिस अधिक्षक, विजिलेंस को निर्देशित किया है। एसपी विजिलेंस प्रिंसिपल व एसआरएन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक से इस संबंध में पूछताछ करेंगे। इसके लिए 25 फरवरी को समय भी निर्धारित किया गया है। इस संबंध में एसपी विजिलेंस शैलेश कुमार यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अनियमितताओंं की जांच की जा रही है। निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी