तांत्रिक के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश Prayagraj news

विनीत कुमार गिरोह का सरगना है और खुद को डॉक्टर बताता है। ये लोग झांसे में लेकर तांत्रिक के जरिए लोगों से ठगी करते थे। कुछ दिन पहले दरियाबाद के अनिल टंडन को भी अपने जाल में फंसाया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:21 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 08:21 AM (IST)
तांत्रिक के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश Prayagraj news
तांत्रिक के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश Prayagraj news

प्रयागराज,जेएनएन : तांत्रिक के जरिए ठगी करने वाले एक गिरोह का क्राइम ब्रांच और अतरसुइया पुलिस ने राजफाश किया है। हालांकि अभियुक्तों के पास से नकदी या कोई दूसरा सामान बरामद न होने के कारण मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया।

पुलिस का दावा है कि जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर का संजय केसरवानी, मीरजापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कुशहा गांव का विजय सिंह, रीवां के शाहपुर का उमेश सिंह व मेजा का रुद्रशंकर मिश्रा, करछना का रामायण प्रसाद मिश्रा, लालापुर का विनीत कुमार ऑनलाइन ठगी करते हैं। विनीत कुमार गिरोह का सरगना है और खुद को डॉक्टर बताता है। ये लोग झांसे में लेकर तांत्रिक के जरिए लोगों से ठगी करते थे। कुछ दिन पहले दरियाबाद में रहने वाले अनिल टंडन को भी अपने जाल में फंसा लिया। उनसे कहा कि तांत्रिक के जरिए चंद मिनट में पैसा गायब कर देंगे। उड़ाई गई रकम में कमीशन मिलेगा। यह कहते हुए उनसे एक लाख रुपये ले लिए। इसी बीच गिरोह के बारे में क्राइम ब्रांच के दारोगा श्रवण कुमार निगम, सिपाही रमेश पटेल, मनीष और पुष्पेंद्र को पता चला। तब उन्होंने अतरसुइया पुलिस की मदद से सभी को दबोच लिया, लेकिन तांत्रिक नहीं मिला। इंस्पेक्टर अतरसुइया जयचंद्र शर्मा का कहना है कि अनिल टंडन की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। सभी को नोटिस जारी कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

ऐसे करते थे काम -

पुलिस का कहना है कि विनीत लोगों से कहता था कि जहां पैसा रखा है, उसे वीडियो कॉल करके दिखाइये। उनका तांत्रिक तंत्र मंत्र के जरिए पैसा गायब कर देगा। गिरोह के सदस्य किसी से शर्त लगाने को स्क्रो और बिचौलिए को मीडिया कहते थे। करोड़ों की रकम को अलग-अलग स्थान पर भेजने के लिए फ्लेक्सी शब्द बोलते थे।

chat bot
आपका साथी