मेरठ को हराकर पीएसी मध्य जोन ने जीता फुटबाल का उद्धाटन मैच Prayagraj News

मेरठ जोन टीम में नेशनल प्लेयर कुलदीप रावत मो. खालिद थे। वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस तरह पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच मध्‍य जोन ने जीत लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 05:31 PM (IST)
मेरठ को हराकर पीएसी मध्य जोन ने जीता फुटबाल का उद्धाटन मैच Prayagraj News
मेरठ को हराकर पीएसी मध्य जोन ने जीता फुटबाल का उद्धाटन मैच Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। 68वीं उप्र पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू हुई। उद्घाटन मैच पीएसी मध्य जोन ओर मेरठ जोन के मध्य खेला गया। इसमें पीएसी मध्य जोन की टीम 4-0 से विजयी रही। मैच के दौरान पीएसी मध्य जोन की टीम के गिरिजा शंकर ने गोल, ज्ञान प्रकाश गोतम द्वारा और राज किशोर ने एक-एक गोल किए। मेरठ जोन टीम में शामिल नेशनल प्लेयर कुलदीप रावत और मो. खालिद का प्रदर्शन बेहतर रहा।

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन

उप्र पुलिस वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू हुई, जिसका 28 जुलाई को समापन होगा। प्रतियोगिता में उप्र पुलिस की पीएसी मध्य जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, पूर्वी जोन, मेरठ जोन, बरेली जोन, आगरा जोन, कानपुर जोन, लखनऊ जोन, प्रयागराज जोन, रेडियो जोन, गोरखपुर जोन, एवं वाराणसी जोन की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया। पुलिस महानिरीक्षक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व क्षेत्राधिकारी लाइंस उपस्थित रहे।

प्रीयूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज टीम चयनित

उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से 12 वीं प्रीयूपी स्टेट एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 24 से शुरू होकर 28 जुलाई तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता स्पोर्टकेयर एकेडमी, कुनेरा हिसौली (इटावा) में होगी। इसके लिए प्रयागराज टीम का चयन किया गया है। खिलाडिय़ों का चयन प्रयाग राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शरद नाथ व एसएन विद्यार्थी ने किया।

यह हैं चयनित खिलाड़ी

चयनित खिलाडिय़ों में लक्ष्मी देवी, सुरेंद्र नाथ सोनू, प्रसून सिंह, जय तिवारी, अभिषेक सिंह, देवेंद्र सिंह, रजत कुमार, अंकित सिंह, महेंद्र यादव, अम्रिता पाल, अंकित सिंह, अभिनव कुमार शामिल हैं। टीम का नेतृत्व लक्ष्मी और सुरेंद्र नाथ सोनू करेंगे। टीम के खिलाड़ी सुबह 10 बजे जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी