Lockdown में एनसीजेडसीसी की ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में आए 700 से अधिक आवेदन Prayagraj News

इनमें प्रत्येक राज्य के लिए प्रथम पुरस्कार 2000 रुपये द्वितीय पुरस्कार दो लोगों को 1500-1500 तथा तृतीय पुरस्कार चार लोगों को 1000-1000 हजार रुपये मिलेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:49 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 02:13 PM (IST)
Lockdown में एनसीजेडसीसी की ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में आए 700 से अधिक आवेदन Prayagraj News
Lockdown में एनसीजेडसीसी की ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में आए 700 से अधिक आवेदन Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। लॉकडाउन में जब घर बैठे कलाकारों की प्रतिभा को जंग लगती जा रही है ऐसे में एनसीजेडसीसी (उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) की ऑनलाइन प्रतियोगिता कराने की पहल उन्हें संजीवनी भी दे रही है। एनसीजेडसीसी ने छह से 12 साल तक के प्रतिभावान छात्र छात्राओं से कविता, पोस्टर स्लोगन तथा चित्रकला के हुनर भी ऑनलाइन मांगे थे। सात राज्यों के 700 से अधिक कलाकार ईमेल भेज चुके हैं। केंद्र की ओर से नामित निर्णायक कमेटी इनका परीक्षण कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देगी।

कलाकारों के लिए यह प्रतियोगिता 19 मई को शुरू हुई थी

एनसीजेडसीसी ने अपने अंतर्गत राज्यों उप्र, मप्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड में रह रहे बाल कलाकारों के लिए यह प्रतियोगिता 19 मई को शुरू की थी। कलाकारों को 31 मई तक कविता, चित्रकला, पोस्टर स्लोगन भेजने हैं।

 विेजेता प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्‍कार

इनमें प्रत्येक राज्य के लिए प्रथम पुरस्कार 2000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो लोगों को 1500-1500 तथा तृतीय पुरस्कार चार लोगों को 1000-1000 हजार रुपये मिलेंगे। निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर ने बताया कि इस बार समर कैंप का आयोजन नहीं हो सका। कलाकारों का कला से जुड़ाव बनाए रखने के लिए उनकी ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई जा रही है।

वेबिनार के जरिए जुडि़ए डॉ. सोनल मान सिंह से

एनसीजेडसीसी की ओर से आगामी शुक्रवार को फेसबुक पेज पर वेबिनार का आयोजन कराया जाएगा। इसमें मशहूर ओडिसी नृत्य कलाकार पदभूषण डॉ सोनल मान सिंह, कलाकारों से रूबरू होंगी। सोनल मान ङ्क्षसह से लोग घर बैठे नृत्य के टिप्स ले सकेंगे और कला के क्षेत्र में उनके अनुभव जान सकेंगे।

chat bot
आपका साथी