अब 20 से सरयू और 28 फरवरी से एजे ट्रेन प्रयागघाट से चलेगी

एनसीआर ने पांच ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव की सूची जारी कर दी है। यह ट्रेनें इलाहाबाद जंक्‍शन के बजाय प्रयागघाट स्‍टेशन से चलेंगी। पिछले सप्‍ताह भी कार्यक्रम बदला गया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 01:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 01:50 PM (IST)
अब 20 से सरयू और 28 फरवरी से एजे ट्रेन प्रयागघाट से चलेगी
अब 20 से सरयू और 28 फरवरी से एजे ट्रेन प्रयागघाट से चलेगी

प्रयागराज : इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें प्रयागघाट स्टेशन से चलेंगी। इन रेलगाडिय़ों में नौचंदी एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, इलाहाबाद-जौनपुर (एजे), हरिद्वार एक्सप्रेस और मनवर संगम एक्सप्रेस हैं। इनको प्रयागघाट स्टेशन पर शिफ्ट करने का प्रोग्राम रेलवे ने पिछले 10 दिन में दूसरी बार बदल दिया है। ट्रेनों के शिफ्ट करने का प्रोग्राम पिछले सप्ताह भी बदल दिया गया था।

यह है नई सारिणी

मनकापुर से इलाहाबाद जंक्शन के बीच चलने वाली सरयू एक्सप्रेस 20 फरवरी, जौनपुर-इलाहाबाद जंक्शन पैसेंजर 28 फरवरी और इलाहाबाद जंक्शन-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रयागघाट से चलेगी। बस्ती-इलाहाबाद जंक्शन मनवर संग्राम एक्सप्रेस 23 फरवरी और हरिद्वार एक्सप्रेस 26 फरवरी से चलेगी।

एनसीआर ने छह फरवरी को जारी की थी विज्ञप्ति

उत्तर मध्य रेलवे ने छह फरवरी को विज्ञप्ति जारी की थी कि 13 फरवरी से प्रयागघाट टर्मिनल से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, इलाहाबाद-जौनपुर (एजे), हरिद्वार एक्सप्रेस और मनवर संगम एक्सप्रेस कुंभ तक इलाहाबाद जंक्शन से ही चलेगी। इसके दो दिन बाद ही इसमें बदलाव करके कुंभ के पश्चात चलाने की तैयारी थी। अब एक बार फिर इसमें बदलाव कर दिया गया है। बदलाव के तहत अब नौचंदी एक्सप्रेस तीन मार्च से, हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 26 फरवरी, सरयू एक्सप्रेस 20 फरवरी, एजे 28 फरवरी से और मनवर संगम एक्सप्रेस 23 फरवरी से प्रयागघाट से चलेगी। हालांकि इन ट्रेनों के दिनांक में रेलवे की ओर से किए जा रहे बदलाव के कारण रेल यात्रियों को दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर दिनांक नियत हो जाए और उन्हें इसकी जानकारी मिल जाए तो वह गंतव्य को जाने के लिए इन ट्रेनों का सहारा ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी