एनसीआर के 338 स्टेशन एलईडी से रोशन

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) बिजली की खपत कम करने के लिए स्टेशनों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 09:03 AM (IST)
एनसीआर के 338 स्टेशन एलईडी से रोशन
एनसीआर के 338 स्टेशन एलईडी से रोशन

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) बिजली की खपत कम करने के लिए स्टेशनों को एलईडी (लाइट एमिटिंग डायोड) बल्बों से रोशन कर रहा है। अब तक 338 रेलवे स्टेशन 100 फीसद एलईडी से रोशन हो गए हैं। इस पहल से एनसीआर प्रति वर्ष 60 लाख यूनिट की बचत करेगा। बिजली की खपत कम करने के लिए सौर ऊर्जा का भी प्रयोग बढ़ाया जा रहा है।

देश को कार्बन क्रेडिट दिलाने में रेलवे की अहम भूमिका है। एलईडी बल्ब और हरित (सौर) ऊर्जा के प्रयोग से कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक जोन में 338 स्टेशनों पर 100 फीसद एलईडी लग गई है। इससे प्रति वर्ष 60 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी और एनसीआर को सालाना 6.10 करोड़ का फायदा बचत के रूप में होगा। करीब 3,193 टन कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन भी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जो छोटे स्टेशन अभी बाकी रहे गए हैं। वहां पर भी जल्द एलईडी की रोशनी बिखेरी जाएगी। एनसीआर ने 9.7 मेगावाट बिजली हरित ऊर्जा संयंत्र से ले रहा है। प्रति वर्ष 13.1 मिलियन यूनिट बिजली की खपत कम होगी। इससे 7.8 करोड़ रुपये की बचत होगी। साथ ही सात हजार टन से अधिक कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। जबलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी को छिवकी से स्पेशल गाड़ी

जासं, इलाहाबाद : ट्रेनों में भीड़भाड़ बढ़ने पर रेलवे ने जबलपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को 30 अप्रैल से लेकर 25 जून तक चलेगी। जबलपुर से गाड़ी रात में 11 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह पांच बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी। रात में 8.55 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। विशेष गाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी से प्रत्येक बुधवार को दो मई से लेकर 27 जून तक आधी रात में 12.30 बजे चलेगी। शाम को 4.15 बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन और रात में 10.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने यह जानकारी दी।

------

chat bot
आपका साथी