लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी जरूर करें मतदान

लोकतंत्र के इस पर्व सभी लोग जरूर मतदान करें। खुद तो वोट डाले ही और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

By Edited By: Publish:Sun, 12 May 2019 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 10:59 AM (IST)
लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी जरूर करें मतदान
लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी जरूर करें मतदान
प्रयागराज, जेएनएन। लोकतंत्र का बढ़ाएं मान, आज खुलकर करें मतदान। मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना वोट जरूर डालें। अगर आप समझदार हैं, तो अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मेरी पढ़े-लिखे नागरिकों से अपील है कि वह घर से बाहर निकलें और बूथ के भीतर जाकर मताधिकार का प्रयोग करते हुए खुद को गौरवान्वित करें। यह अपील बच्‍चों से लेकर बड़े तक कर रहे हैं। लोगों को घरों से निकालकर पोलिंग बूथों तक पहुंचें।
 12 मई यानी आज लोकतंत्र का महोत्सव है। चारों तरफ चुनावी माहौल है। सोशल मीडिया पर भी सियासी बयार बह रही है। ऐसे में फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के तमाम ऐसे लोग हैं, जो लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। वह मतदान प्रतिशत बढ़ाने से लेकर लोगों को घरों से बाहर निकालने के लिए तरह-तरह के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
 फेसबुक पर विजय पांडेय लिखते हैं कि मतदाताओं को पुकार रही प्रयागराज की धरती..आओ मतदान करें। एकता सिंह ने लिखा कि जीत-हार का गुणा-गणित लगाने वाले भी अगर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तो बेहतर रहेगा। मानवेंद्र सिंह ने पोस्ट किया कि लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। शिक्षक हिमांशु सिंह ने वाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा मतदान की गुजारिश करते हुए कविता लिखी है। अधिवक्ता शिवकुमार गुप्ता ने ट्विटर पर घूंघट हटाकर वोट डालने की अपील की है।
 इसी तरह शहर के अधिकांश स्कूलों में अभिभावकों से एक फार्म भरवाकर मतदान का संकल्प लिया गया तो तमाम लोग शादी के कार्ड की तरह चुनाव को लेकर आमंत्रण पत्र भेज रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज की तरफ से भी लोगों के मोबाइल पर कीमती वोट डालने का संदेश भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी