Murder in Prayagraj : पूर्व पार्षद के मां की गला रेतकर हत्या, घर से गंगा स्‍नान के लिए निकली थीं

Murder in Prayagraj दिन में पूर्व पार्षद के परिवार के एक सदस्य को किसी परिचित का फोन आया कि परेड मैदान स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास एक वृद्धा का शव मिला है। लाश दादी की लग रही है। यह सुनते ही परिवार के लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 09:00 PM (IST)
Murder in Prayagraj : पूर्व पार्षद के मां की गला रेतकर हत्या, घर से गंगा स्‍नान के लिए निकली थीं
मुटठीगंज के पूर्व पार्षद शैलेंद्र मिश्रा की मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

प्रयागराज,जेएनएन। कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड मैदान स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास मुटठीगंज के पूर्व पार्षद शैलेंद्र मिश्रा की मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव झाड़ी में मिला। शुक्रवार सुबह किसी राहगीर ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी।

गुरुवार भोर में गंगा स्‍नान के लिए निकली थीं, तब से नहीं लौटी थीं घर

मुटठीगंज निवासी स्व. कमला प्रसाद मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता थे। उनकी पत्नी रामश्रृंगारी मिश्रा (90) रोज गंगा स्नान करने जाती थीं। गुरुवार भोर में करीब चार बजे वह पैदल ही गंगा स्नान को निकलीं। इसके बाद उनका पता नहीं चला। दोपहर तक वापस न आने पर उनके अधिवक्ता पुत्र रविंद्र मिश्रा, पूर्व पार्षद शैलेंद्र मिश्रा, आरटीओ ऑफिस में कार्यरत पंकज मिश्रा व आर्यकन्या इंटर कालेज में क्लर्क शिवम मिश्रा आदि ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शाम को मुटठीगंज थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 शव मिलने की सूचना पर पहुंचे स्‍वजनों ने की शिनाख्‍त

शुक्रवार को दिन में पूर्व पार्षद के परिवार के एक सदस्य को किसी परिचित का फोन आया कि परेड मैदान स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास एक वृद्धा का शव मिला है। लाश दादी की लग रही है। यह सुनते ही परिवार के लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे। वहां पहले से कीडगंज पुलिस मौजूद थी। रामश्रृंगारी मिश्रा का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह दान दक्षिणा के लिए 20-25 रुपये लेकर घर से निकलती थीं। सोने-चांदी का कोई आभूषण भी नहीं पहनती थीं। किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। इंस्पेक्टर कीडगंज रोशन लाल का कहना है कि हत्या किन कारणों से की गई है, यह अभी साफ नहीं हो सका है। हर बिंदु को खंगाला जा रहा है।

नशेडिय़ों पर गहराया संदेह

पुलिस को संदेह है कि वारदात के पीछे नशेडिय़ों का हाथ हो सकता है। परेड मैदान के आसपास नशेड़ी एकत्र रहते हैं। अकेली वृद्धा को देखकर सोचा होगा कि उनके पास रुपये होंगे और गला रेतकर हत्या कर दी।

70 वर्ष से कर रही थीं गंगा स्नान

रामश्रृंगारी मिश्रा करीब 70 वर्ष से गंगा स्नान करने जाती थीं। बिना गंगा स्नान किए वह कुछ खाती नहीं थीं। स्नान करने के बाद वह गंगाजल लाती थीं और उसे पीने के बाद ही कुछ खाती थीं।

डीएम के आदेश पर देर शाम हुआ पोस्टमार्टम

पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाने में पुलिस ने लिखापढ़ी शुरू की तो विलंब हो गया। लाश को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया तो कहा गया कि अब शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद रामश्रृंगारी मिश्रा के स्वजन डीएम के पास पहुंच गए। उनसे बातचीत की और फिर देर शाम को ही शव का पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए गए।

chat bot
आपका साथी